मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के इन रेलवे स्टेशनों में सस्ता हुआ पानी, 2 रुपये में आरओ वाटर और 3 रुपये में खरीदें पानी की बोतल - Cheap Water At MP Railway Station - CHEAP WATER AT MP RAILWAY STATION

गर्मियों में सूखता गला तर करने के लिए ठंडे पानी का एक गिलास ही काफी है. खासतौर पर जब आप रेल यात्रा कर रहे हों तो ऐसे में कई वेंडर ठंडे पानी के नाम पर आपसे ज्यादा पैसा वसूलते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए रेलवे ने कई स्टेशनों पर यात्रियों को ठंडा और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई हैं.

CHEAP WATER AT MP RAILWAY STATION
एमपी के रेलवे स्टेशनों में सस्ता हुआ पानी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 4:57 PM IST

भोपाल।भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को शुद्ध और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. यह सुविधा फिलहाल केवल भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशन पर ही शुरू की गई है जबकि अन्य रेलवे स्टेशनों में भी वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना तैयार की गई है.

भोपाल-इटारसी में 12-12 मशीनें लगाई

भोपाल रेलवे स्टेशन और इटारसी रेलवे स्टेशन में वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा शुरु की गई है. ऐसे में यात्रियों को अब घर से पानी ले जाने की जरुरत नहीं होगी. दोनों रेलवे स्टेशनों में 12-12 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. भोपाल में 8 वेंडिंग मशीनें शुरु हो गई हैं जबकि 4 वेंडिंग मशीनों को इंस्टाल करने का काम चल रहा है. इसी तरह इटारसी रेलवे स्टेशन में 12 में से 10 वेंडिंग मशीनें शुरू कर दी गई हैं.

रिफिल कराने और बोतल लेने का विकल्प

रेलवे द्वारा लगाई जा रही वेंडिंग मशीनों से यदि आप अपनी बोतल में आरओ वाटर भरवाते हैं, तो इसका शुल्क कम होगा. वहीं बोतल के साथ पानी लेते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा.

अभी 15 रुपये में एक लीटर मिलता है पानी

वर्तमान में सभी रेलवे स्टेशनों में आईआरसीटीसी द्वारा रेल नीर की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही हैं. एक लीटर की बोतल के लिए 15 रुपये शुल्क चुकाना पड़ता है लेकिन रेलवे द्वारा लगाई जा रही वेंडिंग मशीनों में इससे भी सस्ता पानी यात्रियों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

मां शारदा के दर्शन को जा रहे हैं तो मैहर में मिलेगा फ्री रहना-खाना, गर्मी से बचने का भी है इंतजाम

रेलवे के 5 स्टेशन्स खूबसूरती में स्विटजरलैंड को देते हैं मात, हेरिटेज और लोकेशन्स की दुनिया दिवानी

पानी के लिए चुकाना होगा इतना शुल्क

मात्रा रिफिल चार्ज कंटेनर के साथ
300 एमएल 2 रुपये 3 रुपये
500 एमएल 3 रुपये 5 रुपये
1 लीटर 5 रुपये 8 रुपये
2 लीटर 8 रुपये 12 रुपये
5 लीटर 20 रुपये 25 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details