हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिपुओं में जनवरी के लिए सस्ते राशन का आवंटन, नई साल में लाखों उपभोक्ताओं को कट से राहत, जानें APL परिवारों को कितना मिलेगा आटा और चावल? - HIMACHAL RATION CARD

हिमाचल में डिपुओं में जनवरी माह के लिए राशन का आवंटन हो चुका है. इस बार भी कोटे में कटौती नहीं की गई है.

हिमाचल डिपुओं में राशन का आवंटन
हिमाचल डिपुओं में राशन का आवंटन (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 5:51 PM IST

शिमला:हिमाचल में नया साल डिपुओं से राशन लेने वाले लाखों उपभोक्ताओं को लिए राहत भरा रहने वाला है. प्रदेश सरकार ने नए साल के पहले महीने जनवरी के लिए राशन का आवंटन कर दिया है, इसमें राहत की खबर ये है कि सरकार ने प्रदेश भर में 4500 से अधिक डिपुओं के माध्यम से एपीएल परिवारों को अगले महीने दिए जाने वाले सस्ते राशन की मात्रा में कोई कटौती नहीं की है. जनवरी महीने में APL परिवारों को 14 किलो आटा और 6 किलो चावल कोटा प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में अगस्त 2023 से एपीएल परिवारों को डिपुओं में मिलने वाले आटे और चावल के कोटे में कोई कट नहीं लगाया गया है. वहीं, हिमाचल में पहले हर दो से तीन महीने में सस्ते राशन के कोटे को घटाया और फिर से बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन 16 महीनों से APL परिवारों को दिए जाने वाले आटा और चावल की मात्रा में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. इससे महंगाई के इस मुश्किल समय में लाखों माध्यम परिवारों को कुछ राहत मिल रही है.

APL परिवारों को राशन का आवंटन

केंद्र से राशन का आवंटन होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले आटे और चावल की मात्रा निर्धारित कर दी है. एपीएल परिवारों को जिलों में आबादी के आधार पर 20,355 मीट्रिक टन राशन का आवंटन किया गया है, जिसमें 14,016 मीट्रिक टन गेहूं और 6,339 मीट्रिक टन चावल की मात्रा शामिल है. इस बारे में सभी जिला खाद्य नियंत्रकों को निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, अब तय की गई मात्रा के हिसाब से डिपो धारकों को 29 दिसंबर से डिपो धारकों को राशन का परमिट जारी किया जाएगा. ताकि डिपुओं में एक जनवरी से सस्ता राशन उपलब्ध हो सके.

19 लाख से अधिक राशन कार्ड

हिमाचल प्रदेश में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,65,589 है. इसमें कुल एपीएल कार्डधारकों की संख्या 12,24,448 है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इसमें एपीएल टैक्स पेयर कार्डधारकों की कुल संख्या 72,445 है. वहीं, 11,52,003 नॉन टैक्स पेयर एपीएल कार्ड धारक हैं. हिमाचल में एपीएल कार्ड धारकों की कुल आबादी 44,19,312 बनती है, जिसमें नॉन टैक्स पेयर एपीएल परिवारों की आबादी 41,26,583 है. वहीं, टैक्स पेयर की आबादी 2,92,729 है. जिन्हें अगले महीने डिपुओं के माध्यम से 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड मिलेगा.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा, " राशन का आवंटन किया गया है. जनवरी महीने में एपीएल परिवारों को पहले की तरह 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति कार्ड दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिले, इसके लिए भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं".

ये भी पढ़ें:पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी, सर्दियों इन बातों का रखें खास ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details