शिमला:हिमाचल में नया साल डिपुओं से राशन लेने वाले लाखों उपभोक्ताओं को लिए राहत भरा रहने वाला है. प्रदेश सरकार ने नए साल के पहले महीने जनवरी के लिए राशन का आवंटन कर दिया है, इसमें राहत की खबर ये है कि सरकार ने प्रदेश भर में 4500 से अधिक डिपुओं के माध्यम से एपीएल परिवारों को अगले महीने दिए जाने वाले सस्ते राशन की मात्रा में कोई कटौती नहीं की है. जनवरी महीने में APL परिवारों को 14 किलो आटा और 6 किलो चावल कोटा प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में अगस्त 2023 से एपीएल परिवारों को डिपुओं में मिलने वाले आटे और चावल के कोटे में कोई कट नहीं लगाया गया है. वहीं, हिमाचल में पहले हर दो से तीन महीने में सस्ते राशन के कोटे को घटाया और फिर से बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन 16 महीनों से APL परिवारों को दिए जाने वाले आटा और चावल की मात्रा में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. इससे महंगाई के इस मुश्किल समय में लाखों माध्यम परिवारों को कुछ राहत मिल रही है.
APL परिवारों को राशन का आवंटन
केंद्र से राशन का आवंटन होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले आटे और चावल की मात्रा निर्धारित कर दी है. एपीएल परिवारों को जिलों में आबादी के आधार पर 20,355 मीट्रिक टन राशन का आवंटन किया गया है, जिसमें 14,016 मीट्रिक टन गेहूं और 6,339 मीट्रिक टन चावल की मात्रा शामिल है. इस बारे में सभी जिला खाद्य नियंत्रकों को निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, अब तय की गई मात्रा के हिसाब से डिपो धारकों को 29 दिसंबर से डिपो धारकों को राशन का परमिट जारी किया जाएगा. ताकि डिपुओं में एक जनवरी से सस्ता राशन उपलब्ध हो सके.