पंचकूला:पंचकूला के विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए मेयर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. इस बैठक में शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों बारे विस्तृत रिपोर्ट ली गई. पीएमडीए के चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि शहर की सभी मुख्य सड़कों के टेंडर लग चुके हैं और 20 करोड़ रुपए के सड़कों के टेंडर जारी किए गए हैं.
कहां काम पूरा-किस जगह का टेंडर जारी: पीएमडीए के चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि होटल बेला विस्ता से लेकर सेक्टर 6-7 और 10-5 तक सड़क का काम पूरा कर लिया गया है. जबकि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य जारी है. वहीं, सेक्टर 12-4 की सड़क के काम के लिए टेंडर कॉल किया गया है.
मुख्य सड़कों से उठाया जाएगा बागवानी कचरा:चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों से बागवानी कचरा उठाने के लिए टेंडर जल्द लगाए जाएंगे. इसके तहत मुख्य मार्गों पर पेड़ों की कटाई-छंटाई एवं झाड़ियां आदि की सफाई की जाएगी. उन्होंने नगर निगम द्वारा पीएमडीए को शक्तिमान मशीन देने पर आभार भी व्यक्त किया. वहीं, मेयर से आग्रह किया कि नगर निगम पहले की तरह शहर की मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट्स पर तिरंगा, सजावटी लाइट और एलईडी लगाने का काम करता रहे. रोड साइन बोर्ड का काम भी नगर निगम द्वारा ही कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिंह द्वार, सेक्टर 16-17 की सड़क का काम निगम द्वारा पूरा करवाकर इसे निगम को सौंप दिया जाए.
एजुकेशन सिटी और क्रिएशन सेंटर: चीफ इंजीनियर ने बताया कि शहर के नालों के सौंदर्यीकरण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है. इसे सरकार के पास भेजा जा रहा है, जिसकी मंजूरी मिलते ही नालों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंडीमंदिर में जहां नगर निगम द्वारा एजुकेशन सिटी और रीक्रिएशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव था. उस पर पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (PMDA) द्वारा काम किया जाएगा. नतीजतन इस जमीन को जल्द नगर निगम से पीएमडीए के नाम ट्रांसफर कर दिया जाने को कहा. वहीं, मेयर ने पीएमडीए के अधिकारियों को शहर के सभी पार्कों में टर्शरी वाटर की सप्लाई शुरू करवाने के निर्देश दिए. साथ ही शहर के जो नाले ओवरफ्लो होते हैं, उनको तुरंत प्रभाव से सफाई करवाने बारे कहा.