हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 20 करोड़ रुपये की लागत से चमकेंगी सड़कें, मुख्य सड़कों से जल्दी उठाया जाएगा बागवानी कचरा

एमडीए के चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि होटल बेला विस्ता से लेकर सेक्टर 6-7 और 10-5 तक सड़क का काम पूरा किया गया.

chd municipal corporation development work
chd municipal corporation development work (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 7 hours ago

पंचकूला:पंचकूला के विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए मेयर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. इस बैठक में शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों बारे विस्तृत रिपोर्ट ली गई. पीएमडीए के चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि शहर की सभी मुख्य सड़कों के टेंडर लग चुके हैं और 20 करोड़ रुपए के सड़कों के टेंडर जारी किए गए हैं.

कहां काम पूरा-किस जगह का टेंडर जारी: पीएमडीए के चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि होटल बेला विस्ता से लेकर सेक्टर 6-7 और 10-5 तक सड़क का काम पूरा कर लिया गया है. जबकि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य जारी है. वहीं, सेक्टर 12-4 की सड़क के काम के लिए टेंडर कॉल किया गया है.

मुख्य सड़कों से उठाया जाएगा बागवानी कचरा:चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों से बागवानी कचरा उठाने के लिए टेंडर जल्द लगाए जाएंगे. इसके तहत मुख्य मार्गों पर पेड़ों की कटाई-छंटाई एवं झाड़ियां आदि की सफाई की जाएगी. उन्होंने नगर निगम द्वारा पीएमडीए को शक्तिमान मशीन देने पर आभार भी व्यक्त किया. वहीं, मेयर से आग्रह किया कि नगर निगम पहले की तरह शहर की मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट्स पर तिरंगा, सजावटी लाइट और एलईडी लगाने का काम करता रहे. रोड साइन बोर्ड का काम भी नगर निगम द्वारा ही कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिंह द्वार, सेक्टर 16-17 की सड़क का काम निगम द्वारा पूरा करवाकर इसे निगम को सौंप दिया जाए.

एजुकेशन सिटी और क्रिएशन सेंटर: चीफ इंजीनियर ने बताया कि शहर के नालों के सौंदर्यीकरण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है. इसे सरकार के पास भेजा जा रहा है, जिसकी मंजूरी मिलते ही नालों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंडीमंदिर में जहां नगर निगम द्वारा एजुकेशन सिटी और रीक्रिएशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव था. उस पर पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (PMDA) द्वारा काम किया जाएगा. नतीजतन इस जमीन को जल्द नगर निगम से पीएमडीए के नाम ट्रांसफर कर दिया जाने को कहा. वहीं, मेयर ने पीएमडीए के अधिकारियों को शहर के सभी पार्कों में टर्शरी वाटर की सप्लाई शुरू करवाने के निर्देश दिए. साथ ही शहर के जो नाले ओवरफ्लो होते हैं, उनको तुरंत प्रभाव से सफाई करवाने बारे कहा.

पंचकूला के गांवों में सीवरेज का काम अधूरा: बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से शहर के अंदर बने गांव के सीवरेज बारे जवाब तलब किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गांव अभयपुर में सीवरेज डालने का काम शुरू कर दिया गया है. जबकि अन्य गांव बुढ़नपुर, हरिपुर, रैली, रैला में फिलहाल तक सीवरेज डालने का काम शुरू नहीं हो सका है. हालांकि इस काम को जल्द शुरू कराने की बात कही गई. इसके अलावा, पानी की सप्लाई के लिए 15 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और कौशल्या डैम से पानी की सप्लाई भी जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई गई.

मल्टी लेवल पार्किंग पर मंथन:मेयर ने शहर के खाली प्लाटों और कमर्शियल साइट्स में खड़ी घास एवं झाड़ियां कटवाने के निर्देश दिए. एचएसवीपी के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए एक एजेंसी को टेंडर अलॉट किया जाएगा. मेयर ने शहर में बागवानी कचरा निस्तारण और एमआरएफ सेंटर के लिए जगह देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे निजात के लिए मल्टीलेवल पार्किंग ही एकमात्र रास्ता है. नतीजतन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास कई स्थानों पर ऐसी पार्किंग बनाने की जगह है. जहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाए. उन्होंने कहा कि मार्केट के किनारों पर भी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा सकती है और शहर में कई बड़े पार्कों में भी ऐसी व्यवस्था हो सकती है. मेयर ने कहा कि नगर निगम अपने खर्चे पर ऐसी मल्टीलेवल पार्किंग बनाने को तैयार है. कहा कि इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जमीन नगर निगम को ट्रांसफर करनी होगी.

निगम नाइट फुल स्ट्रीट मार्केट बनाने को तैयार:बैठक में शहर में नाइट फूड स्ट्रीट बारे भी बात हुई. मेयर ने कहा कि नगर निगम नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट बनाने को तैयार है और जगह की ऑक्शन से आने वाले रेवेन्यू को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को दे दिया जाएगा. मेयर ने शहर में बनाए गए कॉमन फैसिलिटी सेंटर शुरू करने और शहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा से कटरा जाना हुआ आसान, दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे पर पहले फेज का ट्रायल रन शुरू, जानें जरुरी बातें

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, बोले- हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details