करनाल: प्रदेश सरकार की ओर से भारत की पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की याद में महिलाओं के लिए सुषमा स्वराज पुरस्कार योजना चलाई गई थी. इस पुरस्कार योजना में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को 5 लाख की पुरस्कार राशि दी जाती है. सुषमा स्वराज हरियाणा के अंबाला जिले के रहने वाली थी, इसलिए हरियाणा सरकार की ओर से इस योजना को खास तौर पर महिलाओं के लिए चलाया गया है, ताकि महिलाएं और भी ज्यादा सामाजिक कार्य करें.
महिला दिवस पर दिया जाएगा सम्मान : करनाल जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार देने के लिए 2 दिसंबर तक आवेदन मांगे हैं. सरकार ये पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को देगी. इसके लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं.
5 लाख रुपये नकद राशि दी जाएगी : सीमा प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली और महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. ऐसी महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार दिया जाता है. इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये नकद राशि दी जाती है. इसके साथ एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल भी महिलाओं को दिया जाता है.
केवल हरियाणा की महिलाओं के लिए ही योजना : सीमा प्रसाद ने बताया कि इस योजना का वही महिलाएं लाभ ले सकती हैं या आवेदन कर सकती हैं, जिसका जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए उन्होंने काम किया हो. केवल जीवित महिलाओं को ये पुरस्कार दिया जाएगा. पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में 2 दिसंबर तक स्वयं उपस्थित होकर विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफोर्मा अनुसार आवेदन करें. आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में महिलाओं को दिए जायेंगे राज्य स्तरीय अवार्ड, जानिए कौन कर सकता है आवेदन...