लखनऊ :राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने जाने वाली सभी उड़ानों को मंगलवार सुबह से ही होल्ड कर दिया गया है. अचानक विमान के संचालन पर रोक लगाए जाने के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से सभी यात्रियों को अपने तय कार्यक्रम पहुंचने में विलंब होने के साथ ही काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. फिलहाल अभी तक विमान का संचालन शुरू नहीं हो सका है. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य में लगी क्रेन खराब होने के कारण संचालन रोका गया है. जल्द ही मैकेनिक क्रेन को सही करके संचालन शुरू हो जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को सुबह 6:25 पर लखनऊ से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6e505 ने अपने निर्धारित समय 6:25 के बजाय 7:07 पर उड़ान भरी थी. उसके बाद से ही विमान का संचालन रोका गया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह से विमान के संचालन पर रोक लगने के कारण बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट परिसर में मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर चल रहे निर्माण कार्य में लगी बड़ी क्रेन खराब होकर वह काफी ऊंचाई पर रुकी हुई है. जिससे विमान के आने व जाने में दुर्घटना होने का खतरा है. विमान की और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ देर के लिए संचालन पर रोक लगाई गई है. इंजीनियर क्रेन को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही क्रेन को ठीक करने के बाद उड़ानों का संचालन शुरू कराया जाएगा.
बता दें कि रनवे की मेंटेनेंस की वजह से रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक उड़ानों को रोका गया है, जिसकी जानकारी पूर्व में ही सभी एयरलाइंस को दे दी गई थी. वहीं, आज टर्मिनल 3 बिल्डिंग में कार्य कर रही क्रेन अचानक ऊपर जाकर रुक जाने के कारण यातायात संचालन पर बुरा असर पड़ा है. संचालन रुक जाने से लखनऊ एयरपोर्ट से अहमदाबाद, मस्कट, दिल्ली, मुंबई, दुबई, नागपुर, अमृतसर, दिल्ली, रायपुर, रियाद, गुवाहाटी जाने वाली सभी उड़ानें फिलहाल रोकी गई हैं.