चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में सड़क हादसे ने खुशियों को शोक में बदल दिया. खबर है कि एनएच-334बी हाईवे दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के समीप बुधवार रात एक क्रेटा को ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. हादसे में क्रेटा सवार खेड़ी बत्तर निवासी किशोरी की मौत हो गई. जबकि उसका भाई व चाचा घायल हो गए. किशोरी अपने भाई के जन्मदिन पर अपने चाचा व भाई के साथ दादरी में केक लाने आ रही थी. इस दौरान हादसा हुआ है. पुलिस ने दादरी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ट्रक ने क्रेटा को मारी टक्कर: मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम खेड़ी बत्तर निवासी अनिल, अपनी भतीजी सीना और भतीजे साहिल के साथ कार सवार केक लेने दादरी आया था. वापस लौटते समय भैरवी गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी क्रेटा कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में क्रेटा क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि इसमें सवार अनिल, सीना और साहिल चोटिल हो गए. सीना और साहिल को ज्यादा चोटें लगी और तीनों को राहगीरों ने उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया.