हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, दूसरा रोहतक PGI रेफर - CHARKHI DADRI ROAD ACCIDENT

चरखी दादरी में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.

charkhi dadri road accident
charkhi dadri road accident (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2025, 1:21 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 2:25 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. रसमसपुर-कालियावास गांव के बीच स्थित नहर के पास शुक्रवार देर रात दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में समसपुर निवासी नरेंद्र (40) की मौत हो गई. जबकि नौगवां निवासी युवक घायल हो गया. उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. पुलिस ने शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की.

दो बाइकों की भीषण टक्कर: सदर थाना जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि नरेंद्र झाड़ली में मोबाइल शॉप चलाता था. शुक्रवार रात को वह बाइक पर अपने गांव वापस आ रहा था. इसी दौरान जब वो कालियावास गांव से निकलने के बाद नहर के पास पहुंचा तो उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई. हादसे में एक बाइक पर सवार नरेंद्र और दूसरी बाइक पर सवार नवीन नामक शख्स दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए.

charkhi dadri road accident (Etv Bharat)

एक की मौत, एक घायल: घायलों को उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल नरेंद्र की मौत हो गई. जबकि नवीन को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. पुलिस ने मृतक के पिता दिलबाग के बयान पर दूसरी बाइक के चालक नवीन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबकि दादरी नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:पानीपत में ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत, घर में अकेली पड़ी 90 वर्षीय दादी

ये भी पढ़ें:नूंह में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस टीम

Last Updated : Feb 22, 2025, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details