बेतिया: पड़ोसी देश नेपाल से भारत में नशे का कारोबार किया जा रहा है. बुधवार को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए नेपाल के भिस्वा के रहनेवाले सुरेन्द्र हाजरा को गिरफ्तार किया गया. सुरेन्द्र हाजरा के पास से 1.82 किलो प्रतिबंधित नेपाली चरस बरामद किया गया. चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है. उसके साथ रहे दो अन्य लोग फरार हो गये. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
प्राथमिकी दर्जः मामले में एसएसबी 44वीं वाहिनी के उप निरीक्षक मोहन सिंह ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. प्रथामिकी में नेपाल के भिस्वा निवासी सुरेंद्र हाजरा के साथ ब्रजेश कुमार और कार मालिक साठी थाना क्षेत्र के दुमदूमवा निवासी सुभाष प्रसाद कुशवाहा को आरोपित किया गया है. गिरफ्तार सुरेंद्र हाजरा के पास से चरस के अलावा 8 हजार रुपए की भारतीय जाली नोट और 10 रुपया का एक पाकिस्तानी नोट मिला है.
"गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है. एफआईआर में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा."- अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष
कुंडली खंगाल रही पुलिसः एसएसबी के अधिकारियों की मानें तो सुरेन्द्र हाजरा का पाकिस्तानी कनेक्शन हो सकता है. क्योंकि उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई है. इससे पहले एसएसबी ने 14 सितंबर को भी नरकटियागंज के सरफुद्दीन और दीपक को जाली नोट के साथ भिस्वा बोर्डर पर गिरफ्तार किया था. सीमावर्ती थाने की पुलिस और एसएसबी पुलिस, इन तीनों युवकों की कुंडली खंगालने में लगी हुई है. आशंका है कि तीनों एक ही रैकेट के सदस्य हों.
इसे भी पढ़ेंःबिहार में 12 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, महाराष्ट्र पहुंचानी थी खेप - Charas Recovered In Motihari
इसे भी पढ़ेंःबिहार में 1 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से खरीदकर दिल्ली में बेचता था