छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरणदास महंत के सियासी मंत्र पर भड़की बीजेपी, पूछा कौन हैं ज्योत्सना महंत, हमने तो नहीं देखा - Lok Sabha election 2024

ज्योत्सना महंत के प्रचार के लिए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत लगातार मैदान में दम लगा रहे हैं. मनेंद्रगढ़ में महंत ने कहा कि सरोज पांडेय कोरबा सीट से कमजोर प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने बयान पर पलटवार किया है. पार्टी ने पूछा कि कौन हैं ज्योत्सना महंत हमने तो आज तक यहां नहीं देखा.

Charandas Mahant
बीजेपी ने पूछा कौन हैं ज्योत्सना महंत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:48 PM IST

बीजेपी ने पूछा कौन हैं ज्योत्सना महंत

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला है. ज्योत्सना महंत के प्रचार के लिए खुद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं. प्रचार के लिए मनेंद्रगढ़ पहुंचे चरण दास महंत ने कहा कि सरोज पांडे कमजोर प्रत्याशी हैं. बीजेपी को इतना कमजोर प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारना चाहिए था. महंत के सियासी मंत्र पर बीजेपी ने करारा प्रहार किया.

महंत के सियासी मंत्री पर बीजेपी का पलटवार:महंत के बयान पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोरबा हो या दुर्ग सीट बीजेपी हर सीट को जीतेगी. कोरबा सीट पर भी सरोज पांडेय जीत दर्ज करेंगी. जायसवाल ने कहा कि ज्योत्सना महंत को पिछले पांच सालों से लोग खोज रहे हैं. लोगों को अबतक सांसद महोदय के दर्शन तक नहीं हुए. यहां की जनता नाम जानती है पर काम एक भी नहीं हुआ. बीजेपी प्रचंड बहुमत से कोरबा लोकसभा सीट पर विजय हासिल करेगी.

'महंत को सुरक्षित का मतलब नहीं पता': बैकुंठपुर से बीजेपी विधायक भैयालाल राजवाड़े ने महंत को निशाने पर लिया. राजवाड़े ने पूछा कि क्या महंत सुरक्षित सीट का मतलब समझते हैं. कांग्रेस की कंडिडेट हार रही हैं. जनता ने उनको देखा नहीं. जनता के लिए कोई काम नहीं किया. इलाके के लोग विकास के लिए तरस रहे हैं.

जोरदार होगा सियासी दंगल: चुनाव प्रचार जैसे जैसे जोर पकड़ता जा रहा है. वैसे वैसे सियासी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार में जुट गई हैं. पहले कोरबा लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर बाहरी और भीतरी की राजनीति शुरु हुई. अब कांग्रेस ने सरोज पांडेय को कमजोर प्रत्याशी बोलकर नया विवाद छेड़ दिया है.

बस्तर में बीजेपी का विजय बूथ अभियान, कोंडागांव और कांकेर में कांग्रेस पर गरजे सीएम साय - Vijay booth campaign in Bastar
कांकेर लोकसभा सीट पर महिला वोटर्स का दबदबा, जिसे मिलेगा आधी आबादी का साथ वो बनेगा सांसद - Loksabha election 2024
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची, स्पेशल 40 को मिला कैंपेन का जिम्मा - Lok Sabha elections 2024
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details