छपराः वो दबे पांव मंदिर में घुसा, इधर-उधर नजर दौड़ाई, भगवान भोलेनाथ को प्रणाम किया और शिवलिंग पर स्थापित नाग को उतारकर हो गया रफूचक्कर. बिहार के छपरामें ऐसा ही हुआ जब चोर ने ऐतिहासिक बटुकेश्वर नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग के नाग की चोरी कर ली.
सीसीटीवी में कैद हुई करतूतः चोरी की ये घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना इलाके के दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ले की है. चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें साफ दिख रहा है कि चोर दबे पांव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग के पास जाकर उन्हें प्रणाम करता है और फिर शिवलिंग पर स्थापित नाग को लेकर रफूचक्कर हो जाता है. नाग तांबे का बना हुआ था. इस घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है.
सुबह लगी चोरी की खबरःशिवालय से नाग की चोरी की खबर सुबह में लगी जब पुजारी ने मंदिर खोला और फिर शिवलिंग की पूजा करने पहुंचे. मंदिर में चोरी की खबर लगते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मंदिर में जमा हो गयी. जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गयी तो सारा मामला सामने आया.