मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार से गुजरने वाली ग्वालियर-बरौनी समेत करीब 1 दर्जन ट्रेन प्रभावित रहेंगी. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मैजापुर स्टेशन पर 24 और 25 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिये नन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: बरौनी से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन, बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल का बदला रास्ता:दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.