बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम के मिजाज को देखते हुए आया नया आदेश, पटना में फिर बदला स्कूलों का टाइम टेबल - Change in school timings in Patna - CHANGE IN SCHOOL TIMINGS IN PATNA

Change In School Timings : स्कूलों के समय को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से नया नोटिफिकेशन आया है. पहले सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े 10 बजे तक स्कूल संचालित करने का आदेश दिया गया था. हालांकि 9 मई को जिला प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है. अब पहले की तरह नॉर्मल अपने हिसाब से खोलने और बंद करने का टाइम तय कर सकते हैं. नए नोटिफिकेशन में मौसम के रूख में बदलाव को देखते हुए अपने आदेश को पटना जिला प्रशासन ने वापस ले लिया है.

पटना में फिर बदला स्कूल की टाइमिंग
पटना में फिर बदला स्कूल की टाइमिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 7:08 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिरस्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूल के टाइमिंग को लेकर जारी पुराने आदेश में बदलाव किया है. पहले जारी आदेश में सुबह 10: 30 बजे तक ही स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे. दो दिनों से हो रही झमाझम बारिस से मौसम में बदलाव को देखते हुए पुराने आदेश को वापस ले लिए गया है. जिसके बाद राजधानी के स्कूल अब नॉर्मल अपने हिसाब से शैक्षणिक गतिविधियां संचालित कर सकेंगे.

पटना में फिर बदला स्कूलों का टाइम टेबल: राजधानी पटना में बदलते मौसम घटते तापमान को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने विद्यालय के समय में बदलाव किया है। पिछले दिनों तापमान बढ़ने के कारण 30 अप्रैल को जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्लस टू तक के विद्यालयों पर समय में बदलाव किए गए थे उन्होंने साफ तौर से पत्र जारी करते हुए बताया था कि प्री स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र तथा दसवीं क्लास तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय को 10:30 बजे दिन तक ही खुला रखना है. वहीं 11 और 12 के विद्यालयों को 11:30 बजे तक ही खुलने का आदेश दिया गया था.

मौसम में हुआ बदलाव, हो रही झमाझम बरिश: दरअसल, पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राजधानी पटना में दो दिनों में कई जिलों में हुई अच्छी बारिश हो रही है. जिससे मौसम सुहाना हो गया है. इस वजह से गर्मी से राहत मिली है. अब वर्तमान समय में मौसम में सुधार है तथा तापमान काफी घट गए हैं. वहीं गर्म लू हवाएं नहीं चल रही है जिसको देखते हुए विद्यालय अपने स्तर से सामान्य तरीके से शैक्षणिक गतिविधियों का निर्धारण कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details