जोधपुर: रेलवे ने यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर से चलकर जोधपुर आने वाली ट्रेन के संचालन समय में व्यापक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 15 अक्टूबर से बाड़मेर से दोपहर 12 की जगह सुबह 10 बजे चलना प्रारंभ हो जाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर गतिशीलता और यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेन 14896, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन) के बाड़मेर से जोधपुर स्टेशनों के बीच संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है, जो 15 अक्टूबर से प्रभावी होगा. जिससे ट्रेन के मार्ग के 21 स्टेशनों से संचालन समय में परिवर्तन हो जाएगा. रेलवे द्वारा इस ट्रेन की जारी नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन बाड़मेर से दोपहर 12 बजे के स्थान पर सुबह 10 बजे रवाना होकर अपराह्न सवा तीन बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.
ट्रेन संशोधित समय सारणी के अनुसार बाड़मेर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे प्रस्थान कर उत्तरलाई 10.10 बजे आगमन व 10.12 बजे प्रस्थान, कवास 10.23 बजे आगमन व 10.24 बजे प्रस्थान, बनिया सांडा धोरा 10.35 बजे आगमन व 10.36 बजे प्रस्थान, बायतु 10.46 बजे आगमन व 10.48 बजे प्रस्थान, भीमरलाई 11 बजे आगमन कर 11.01 बजे प्रस्थान और गोल 11.12 बजे आगमन कर 11.13 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह ट्रेन तिलवाड़ा स्टेशन पर 11.24 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान, खेड़ टेम्पल 11.32 बजे आगमन व 11.33 बजे प्रस्थान, बालोतरा 11.40 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान, जानियाना 11.59 बजे आगमन व 12 बजे प्रस्थान, पारलू 12.09 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान और समदड़ी स्टेशन पर 12.20 बजे आगमन कर पांच मिनट ठहराव के बाद 12.25 बजे प्रस्थान करेगी.