पंचकूला: 17 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर 5 के दशहरा ग्राउंड में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है. इसके लिए आज और कल पंचकूला और चंडीगढ़ की कई सड़कें आमजन के लिए बंद रहेंगी. दो दिन तक वीवीआईपी मूवमेंट अधिक रहने के चलते दोनों जगहों की पुलिस ने इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
चंडीगढ़ में इन मार्गों का रखें ध्यान: वीवीआईपी आगमन के दौरान दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से ढिल्लों बैरियर तक यातायात को डाइवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा.
समय का रखें ध्यान: चंडीगढ़ में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक उक्त सड़कों को सामान्य ट्रैफिक की आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कुछ अन्य सड़कों पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित/डाइवर्ट की जा सकती है. वाहन चालकों को किसी भी भीड़/असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. पुलिस ने वाहनों को साइकिल ट्रैक, पैदल यात्री मार्ग और नो पार्किंग स्थल पर खड़ा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और वाहनों को टो करने की चेतावनी भी दी है.
पंचकूला में आज और कल ट्रैफिक पाबंदियां: हरियाणा पुलिस ने भी 17 अक्टूबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस दिन सीएम शपथ ग्रहण कार्यक्रम के चलते आमजन के लिए शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों ओर रूट पूरी तरह बंद रहेगा.
ये मार्ग रहेंगे बंद: 16 व 17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौंक (बाईं तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट-तवा चौंक/शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौक/गीता चौंक तक दोनों तरफ से बंद रहेंगे. इस रूट पर हर प्रकार की ट्रैफिक आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस ने आमजन से उक्त ट्रैफिक रूट के बजाय अन्य वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है.