हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ट्रैफिक अलर्ट: चंडीगढ़-पंचकूला की कई सड़कें आमजन के लिए बंद, यहां पढ़ें पूरी डिटेल - CHANDIGARH TRAFFIC ALERT

Chandigarh Traffic alert: बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. जानें कौन से रोड बंद रहेंगे.

Chandigarh Traffic alert
Chandigarh Traffic alert (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 16, 2024, 9:09 AM IST

पंचकूला: 17 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर 5 के दशहरा ग्राउंड में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है. इसके लिए आज और कल पंचकूला और चंडीगढ़ की कई सड़कें आमजन के लिए बंद रहेंगी. दो दिन तक वीवीआईपी मूवमेंट अधिक रहने के चलते दोनों जगहों की पुलिस ने इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

चंडीगढ़ में इन मार्गों का रखें ध्यान: वीवीआईपी आगमन के दौरान दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से ढिल्लों बैरियर तक यातायात को डाइवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा.

समय का रखें ध्यान: चंडीगढ़ में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक उक्त सड़कों को सामान्य ट्रैफिक की आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कुछ अन्य सड़कों पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित/डाइवर्ट की जा सकती है. वाहन चालकों को किसी भी भीड़/असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. पुलिस ने वाहनों को साइकिल ट्रैक, पैदल यात्री मार्ग और नो पार्किंग स्थल पर खड़ा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और वाहनों को टो करने की चेतावनी भी दी है.

पंचकूला में आज और कल ट्रैफिक पाबंदियां: हरियाणा पुलिस ने भी 17 अक्टूबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस दिन सीएम शपथ ग्रहण कार्यक्रम के चलते आमजन के लिए शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों ओर रूट पूरी तरह बंद रहेगा.

ये मार्ग रहेंगे बंद: 16 व 17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौंक (बाईं तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट-तवा चौंक/शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौक/गीता चौंक तक दोनों तरफ से बंद रहेंगे. इस रूट पर हर प्रकार की ट्रैफिक आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस ने आमजन से उक्त ट्रैफिक रूट के बजाय अन्य वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है.

आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था: कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है. इसके लिए बेला विस्टा चौंक (शहीद मेजर संदीप सांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रास कर बाएं तरफ टर्न वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने पार्किंग नंबर-2 में वाहन पार्क किए जाएंगे.

विधायक/सांसद व अन्य गणमान्य यहां पार्क करें वाहन: विधायक/सांसद व अति गणमान्य व्यक्तियों की सुविधा के लिए उन्हें बेला विस्टा चौंक (शहीद मेजर संदीप सांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट- क्रास कर बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी गई है.

इंडस्ट्रियलिस्ट "द कोव" की पार्किंग करें इस्तेमाल: सभी इंडस्ट्रियलिस्ट बेला विस्टा चौंक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे-ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्राउंड से दाईं तरफ टर्न-सीधा दाई तरफ से होते हुए सामने "द कोव" (The Cove) के सामने पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करेंगे.

सिविल प्रशासनिक-पुलिस कर्मी यहां पार्क करें वाहन: ड्यूटी पर तैनात रहने वाले सभी सिविल प्रशासन व पुलिस कर्मचारी बेला विस्टा चौंक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्राउंड से बाईं तरफ टर्न इन्द्रधनुष सेक्टर 5 पंचकूला के पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करेंगे.

ये भी पढ़ें- आज चुना जाएगा बीजेपी विधायक दल का नेता, चंडीगढ़ में अहम बैठक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय पर्यवेक्षक

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक दल की बैठक पर विज का बयान, बोले- सबकी बात सुनने के बाद अमित शाह लेंगे फैसला, भूपेंद्र हुड्डा पर भी कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details