हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2024: बच्चों ने खेल-खेल में सीखा गणित, दमकल विभाग ने भी लगाई प्रदर्शनी

Chandigarh Rose Festival 2024: आज रोज फेस्टिवल का तीसरा और आखिरी दिन है. सैकड़ों की संख्या में लोग रोज फेस्टिवल में पहुंच रहे हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए मेले में स्टॉल लगाए गए हैं. बच्चों के लिए भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Chandigarh Rose Festival 2024
Chandigarh Rose Festival 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:37 PM IST

चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2024: बच्चों खेल-खेल में सीखा गणित

चंडीगढ़: रोज फेस्टिवल 2024 चंडीगढ़ में जारी है. आज रोज फेस्टिवल का तीसरा और आखिरी दिन है. सैकड़ों की संख्या में लोग रोज फेस्टिवल में पहुंच रहे हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए मेले में स्टॉल लगाए गए हैं. बच्चों के लिए भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने खेल के साथ अपना ज्ञान भी बढ़ाया.

बच्चों के लिए खेलों का आयोजन: पंजाब यूनिवर्सिटी प्रोफेसर सुमन मोर ने बताया "रोज फेस्टिवल में बच्चों के लिए पर्यावरण को जानने के लिए अलग-अलग से खेलों का आयोजन किया गया है. जिसमें सांप सीढ़ी और सही गलत बताने वाली बॉल गेंद को लेकर एक खेल डिजाइन किया गया है. जहां बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में बच्चों के लिए सवाल जवाब भी आयोजित किए गए हैं. जहां वे पर्यावरण से जुड़ी जानकारी को साझा करते हैं. हमारी कोशिश थी कि बच्चों को पर्यावरण से जुड़ी चिताओं और ज्ञान के बारे में बताया जाए. ताकि वो अपने भविष्य में इससे जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दे सके और इसे बदल सके."

दमकल विभाग ने भी लगाई प्रदर्शनी : इसके अलावा चंडीगढ़ दमकल विभाग ने अपनी नई मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसके बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के ऑफिसर अमृतपाल सिंह ने बताया "पहले लेंटर गिरने जैसी स्थिति में लोगों को निकालने में मशक्कत का सामना करना पड़ता था. अब कुछ मिनट में ही किसी भी व्यक्ति को किसी भारी चीज के नीचे से निकाला जा सकता है. फायर ऑफिसर ने बताया कि नए हथियारों की वजह से उन्हें रेस्क्यू करने में काफी मदद मिली है."

रोज फेस्टिवल में बैंक की स्टॉल: मेले में पंजाब नेशनल बैंक के जनरल मैनेजर राजेश प्रसाद ने बताया "गीता महोत्सव के दौरान हमें कई तरह की इंक्वायरी मिली थी. जिसमें किसानों और युवाओं द्वारा लोन लेने और बैंक सेवाओं को जानने के लिए काफी रुचि दिखाई गई थी. इसी को देखते हुए हम चंडीगढ़ के रोज फेस्टिवल में भी अपना स्टॉल लग रहे हैं. जहां विद्यार्थियों और आम लोगों बैंकिंग सेवाओं के लिए जागरूक करने के लिए हमारे सभी अधिकारी ऑन स्पॉट सहायता मुहैया करा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो अपना स्टार्टअप खोलना चाहते हैं. हम उन्हें भी फाइनेंस से जुड़ी हर जानकारी मुहैया करा रहे हैं."

ये भी पढ़ें- Chandigarh Rose Festival: रोज फेस्टिवल की शुरुआत के साथ ही उमड़ी लोगों की भीड़, रंगारंग कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ

Last Updated : Feb 25, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details