चंडीगढ़: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है. दरअसल चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) का प्लेटफार्म नंबर दो और तीन 20 से 31 अगस्त यानी 11 दिन बंद रहेगा. क्योंकि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा रहा है. जिसके चलते प्लेटफार्म नंबर एक को विश्वस्तरीय बनाने का काम पूरा हो गया है. जिसके बाद निर्माण कंपनी ने प्लेटफार्म एक को अपग्रेड कर चंडीगढ़ रेलवे प्रशासन को सौंप दिया है. अब निर्माण कंपनी प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को अपग्रेड करेगी.
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को किया जा रहा अपग्रेड: कंपनी ने प्लेटफार्म (Chandigarh Railway Station Platform ) नंबर दो और तीन को ध्वस्त कर दिया है. अब दोनों को अपग्रेड करने का काम जारी है. जिसकी वजह से 20 से 31 अगस्त तक दोनों प्लेटफॉर्म बंद रहेंगे. ऐसे में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की कुछ ट्रेनों का संचालन अंबाला, खरड़ और मोहाली से किया जाएगा. यात्रियों को सुविधा के लिए ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए गए हैं.
बंद रहेंगे दो प्लेटफार्म: ट्रैक को अपग्रेड करने के लिए साथ ही लोगों की सुविधा को देखते हुए, कॉनक्रॉस को जोड़ने, गाड़ी को सिग्नल देने जैसे अन्य कार्य पर अभी भी काम चल रहा है. हरियाणा के अंबाला डिवीजन की डीआरएम एमएम भाटिया ने बताया चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के निर्माण करने वाली कंपनी ने 2 और 3 प्लेटफार्म बंद करने की मंजूरी मांगी थी, लेकिन 18 अगस्त यानी रविवार होने के कारण मंजूरी नहीं मिल पाई. अब ये मंजूरी 20 अगस्त को दी गई है.