हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

11 दिन बंद रहेगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 2 और तीन, 8 ट्रेनों का समय बदला, 6 शॉर्ट टर्मिनेट - Chandigarh Railway Station - CHANDIGARH RAILWAY STATION

Chandigarh Railway Station Platform Upgrades: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) का प्लेटफार्म नंबर दो और तीन 20 से 31 अगस्त यानी 11 दिन बंद रहेगा. ऐसे में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की कुछ ट्रेनों का संचालन अंबाला, खरड़ और मोहाली से किया जाएगा. यात्रियों को सुविधा के लिए ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए गए हैं.

Chandigarh Railway Station Platform Upgrades
Chandigarh Railway Station Platform Upgrades (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 7:10 AM IST

चंडीगढ़: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है. दरअसल चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) का प्लेटफार्म नंबर दो और तीन 20 से 31 अगस्त यानी 11 दिन बंद रहेगा. क्योंकि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा रहा है. जिसके चलते प्लेटफार्म नंबर एक को विश्वस्तरीय बनाने का काम पूरा हो गया है. जिसके बाद निर्माण कंपनी ने प्लेटफार्म एक को अपग्रेड कर चंडीगढ़ रेलवे प्रशासन को सौंप दिया है. अब निर्माण कंपनी प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को अपग्रेड करेगी.

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को किया जा रहा अपग्रेड: कंपनी ने प्लेटफार्म (Chandigarh Railway Station Platform ) नंबर दो और तीन को ध्वस्त कर दिया है. अब दोनों को अपग्रेड करने का काम जारी है. जिसकी वजह से 20 से 31 अगस्त तक दोनों प्लेटफॉर्म बंद रहेंगे. ऐसे में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की कुछ ट्रेनों का संचालन अंबाला, खरड़ और मोहाली से किया जाएगा. यात्रियों को सुविधा के लिए ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए गए हैं.

बंद रहेंगे दो प्लेटफार्म: ट्रैक को अपग्रेड करने के लिए साथ ही लोगों की सुविधा को देखते हुए, कॉनक्रॉस को जोड़ने, गाड़ी को सिग्नल देने जैसे अन्य कार्य पर अभी भी काम चल रहा है. हरियाणा के अंबाला डिवीजन की डीआरएम एमएम भाटिया ने बताया चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के निर्माण करने वाली कंपनी ने 2 और 3 प्लेटफार्म बंद करने की मंजूरी मांगी थी, लेकिन 18 अगस्त यानी रविवार होने के कारण मंजूरी नहीं मिल पाई. अब ये मंजूरी 20 अगस्त को दी गई है.

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के मार्शल तैनात: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के चलते प्लेटफार्म 2 और प्लेटफार्म 3 को 20 से 31 अगस्त तक बंद रखा जाएगा. ऐसे में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की कुछ ट्रेनों को अंबाला, मोहाली और खरड़ डिवीजन के तहत चलाया जाएगा. प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को ध्वस्त करने के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए. रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के मार्शल को तैनात किया है. ये मार्शल यात्रियों को सही प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए दिशा निर्देश देंगे.

इन ट्रेनों का बदला गया शेड्यूल: इस प्रक्रिया के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की 8 ट्रेनों का समय (Chandigarh Trains Schedule) बदला गया है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 20 से 31 अगस्त तक छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जो अंबाला और अन्य स्टेशन से चलेगी. ट्रेन नंबर 15011-12 अंबाला से 20 से 31 अगस्त तक चलेगी. ट्रेन नंबर 14629-30 एसएएस मोहाली से 20 से 31 अगस्त तक चलेगी. ट्रेन नंबर 12241-42 खरड़ से चलेगी. ट्रेन नंबर 15531- 32 सहरसा अमृतसर 20 से 31 अगस्त तक अंबाला कैंट सरहद-सानेवाल होते हुए अमृतसर जाएगी.

ये भी पढ़ें- विवादों में घिरे रेसलर बजरंग पूनिया, पैरों के पास दिखा तिरंगा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल - Bajrang punia Tiranga Controversy

ABOUT THE AUTHOR

...view details