चंडीगढ़: पिछले दो तीन दिन गर्मी के बाद हरियाणा में फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में 25 सितंबर से बारिश की भविष्यवाणी की है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में रूक-रूक कर हल्की से मध्य स्तर की बरसात होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में गरज और चमक भी दिखेगी. बारिश के साथ ही तेज हवा चलेगी.
हरियाणा में कब तक बारिश की चेतावनी-मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से शुरू होने वाली बारिश 30 सितंबर तक जारी रह सकती है. इस दौरान कई जिलों में हल्की और कई इलाकों में तेज बरसात हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के कई इलाकों में तेज बरसात की संभावना है. तेज बारिश के चलते शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी जलेंगी. मौसम विभाग ने 25, 26 और 27 सितंबर को ज्यादातर हिस्सों में तेज बरसात होने की संभावना जताई है.
हरियाणा में औसत से कम हुई बरसात-मानसून सीजन 2024 में अभी तक हरियाणा में औसत से कम बारसात दर्ज की गई है. हरियाणा में अभी तक 390.4 एमएम बारिश हुई है जो कि सामान्य रेन फाल 401.1 एमएम से 3 प्रतिशत कम है. अब 25 सितंबर से एक बार फिर बारिश की संभावना है. ये बरसात किसानों की धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. खेत में धान की फसल पकने की ओर है. हलांकि बहुत तेज हवाओं के साथ तेज बारिश धान को नुकसान भी पहुंचा सकती है.