चंडीगढ़:30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि बीजेपी का कॉन्फिडेंस किसी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप की जीत निश्चित है. इसको लेकर गठबंधन मुस्तैद और आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-आप के पार्षदों को वोटिंग के दौरान 15 मिनट तक बैलेट पेपर को अच्छी तरह से जांचने के बाद ही मोहर लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें शक है कि बीजेपी साजिश के तहत उनके पार्षदों के बैलेट पेपर रद्द करवा सकती है.
पवन बंसल का कहना है कि बीजेपी की पृष्ठभूमि बताती है कि बैलेट पेपर पर कोई निशान या कट लगाकर उसे रद्द करवाया जा सकता है. क्योंकि बीजेपी चाह कर भी अपने नंबर नहीं बढ़ा सकी. इसलिए हमारे नंबर कम करने की कोशिश की जा सकती है. लेकिन हमारे सभी पार्षद एकजुट हैं व रहेंगे. दरअसल, बीजेपी को शिकस्त बर्दाश्त ही नहीं हो पा रही है. यह तो भला हो कोर्ट के आदेशों का वरना तो बीजेपी क्या-क्या हथकंडे अपना रही है, वो भी शहरवासियों से छिपा नहीं है.