हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, बढ़ती ठंड के चलते फैसला, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल - CHANDIGARH SCHOOL HOLIDAYS EXTENDED

चंडीगढ़ में लगातार जारी शीत लहर और घनी धुंध के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. जानिए कि किस तारीख से खुलेंगे स्कूल

Chandigarh holidays of school children extended till January 11 due to cold wave and dense fog
चंडीगढ़ में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 10:27 PM IST

चंडीगढ़ :ठंड से इस वक्त चंडीगढ़ का बुरा हाल है. कोल्ड अटैक को देखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है. डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्कूलों की छुट्टियों को 11 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है.

चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी :चंडीगढ़ में मौसम की मार से लोग बेहाल है. ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. अब ऐसे में अगर स्कूली बच्चे घर से निकलते हैं तो उन पर इसका असर पड़ना तय है. ऐसे में डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला कर डाला है. मौसम विभाग के लगातार शीतलहर रहने और घनी धुंध को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से छोटी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए छुट्टियों को बढ़ाते हुए अब 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेस का आदेश दिया है.

9वीं से 12वीं के बच्चों को जाना होगा स्कूल :वहीं 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के बच्चों को सुबह 9:30 बजे स्कूल आना होगा और 3:30 पर स्कूल से छुट्टी की जाएगी. ये फैसला आने वाली परीक्षाओं को लेते हुए लिया गया है. आपको बता दें कि चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन डिपार्मेंट के डायरेक्टर एच एस बरार ने 24 दिसंबर को स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया था. इस साल शीत लहर को देखते हुए 13 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया गया था. चंडीगढ़ के सभी स्कूल 26 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक बंद रहने वाले थे. लेकिन सर्दी की मार और धुंध के कहर को देखते हुए 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 11 जनवरी तक छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का नोटिफिकेशन (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details