चंडीगढ़:चंडीगढ़ में आज से फिल्मी सितारों का जमघट लगने वाला है. आज से 31 मार्च तक सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) का आयोजन हो रहा है. फिल्म महोत्सव में विदेशी कलाकार समेत बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल होंगे. महोत्सव के दौरान मास्टर्स क्लास वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें फिल्मकार फिल्म से जुड़ी बारीकियों के बारे में लोगों को बताएंगे.
फिल्म महोत्सव का आयोजन:चंडीगढ़वासियों को आज से 31 मार्च तक आयोजित फिल्म महोत्सव में कई अच्छी फिल्में देखने को मिलेगी. फिल्म महोत्सव का उद्घाटन अभिनेता बोमन ईरानी करेंगे. फिल्मों की स्क्रीनिंग सेक्टर 17 में होगी. इसके अलावा सेक्टर 17 के अंडरपास में महान कलाकार राज कपूर और देवानंद से जुड़ी एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म से जुड़ी चर्चा भी की जाएगी जिसमें फिल्म जगत से जुड़े लोग अपने अनुभव शेयर करेंगे. मास्टर्स क्लास वर्कशॉप का भी आयोजन होगा जिसमें फिल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न पहलूओं पर जानकारी दी जाएगी.
क्या है टिकट दर?: फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए टिकट भी रखी गयी है. स्टूडेंट्स के लिए प्रति स्टूडेंट टिकट की दर 900 रुपये रखी गयी है. वहीं आम लोगों को प्रति व्यक्ति 1800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.