चंडीगढ़: कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने बीजेपी के उम्मीदवार संजय टंडन को खुली बहस की चुनौती दी है. उन्होंने किसी भी निष्पक्ष मंच पर राष्ट्रीय, स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर संजय टंडन को चर्चा के लिए चुनौती दी है, लेकिन इसके बाद इन दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वॉर जारी हो गया है. मनीष तिवारी ने कहा कि संसद का मुख्य मकसद देश के लिए कानून बनाना और राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा करना है.
मनीष तिवारी की संजय टंडन को चुनौती: मनीष तिवारी ने कहा "मैं बीजेपी के उम्मीदवार संजय टंडन को चुनौती देता हूं कि वो किसी भी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और चंडीगढ़ के मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए मेरे सामने आए. मैं संजय टंडन के साथ किसी भी ऐसे मंच पर, जो ना कांग्रेस का हो, ना आम आदमी पार्टी का हो, ना ही बीजेपी का हो. मैं ऐसे मंच पर संजय टंडन से खुली बहस करने के लिए तैयार हूं. चंडीगढ़ के लोग फिर इसका मूल्यांकन करें कि जिसको विश्व संसद में भेज रहे हैं उसकी क्या क्षमता है. मैंने अपने सोशल मीडिया पर भी ये बात कही है कि मैं संजय टंडन जी से कहूंगा कि वे किसी भी निष्पक्ष मंच पर आकर मेरे साथ खुली बहस करें."
संजय टंडन ने किया पलटवार: इसके बाद संजय टंडन ने एक पर उनकी इस चुनौती पर रिएक्ट करते लिखा कि "तिवारी जी, कृपया पहले मतदाताओं को बताएं कि आपने पिछले चुनाव में लुधियाना से आनंदपुर साहिब और इस चुनाव में आनंदपुर साहिब से चंडीगढ़ का रुख क्यों किया है? आप इस बार आनंदपुर साहिब या लुधियाना में चुनाव लड़ने से क्यों भाग गए? खुली बहस के लिए कहने से पहले कृपया इसे स्पष्ट करें."