चंदौली : बलुआ क्षेत्र के मथेला नहर के समीप बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उनके पास से तमंचा और चांदी बरामद की गई. गिरोह मोहरगंज में आभूषण की दुकान में चोरी की घटना में शामिल, इस गैंग को बाप-बेटे मिलकर चला रहे थे.
पुलिस की माने तो सोमवार की रात सूचना मिली कि आभूषण दुकान में चोरी की घटना में संलिप्त रहे बदमाश मथेला नहर से होते हुए कहीं जाने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस और एसओजी टीम सक्रिय हो गई. पुलिस ने मथेला नहर के पास घेरेबंदी कर ली. इसी बीच बदमाश पहुंचे. पुलिस को देखकर फायरिंग झोंक दिया. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश को गोली लगी.