उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली नहर में मिला युवक का शव, चाकू गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - CHANDAULI DEAD BODY FOUND IN CANAL

बलुआ थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ETV Bharat
मुन्ना यादव नामक व्यक्ति निर्मम हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर नहर में युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर शव फेंका गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के देवरापुर गांव निवासी मुन्ना यादव 25 वर्षीय का शव मिला. ग्रामीण जब सुबह शौच करने के लिए निकले और खेत की तरफ देखा तो नहर में एक जवान युवक का लहू लुहान शव दिखाई दिया तो लोग चीखने चिल्लाने लगे.

तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर व बलुआ पुलिस को दी गई. इस पर सीओ सकलडीहा रघुराज, बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना यादव जौनपुर में शराब के ठेके पर काम करता था. पिछले कई महीनों से घर आया हुआ था. कल वह घर से निकला था और सुबह उसकी बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में शव मिला. मृतक के शरीर पर चाकुओं के कई निशान भी हैं. आशंका जताई जा रही कि मुन्ना यादव की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या की गई है.

इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मुन्ना यादव नामक व्यक्ति की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें :बरेली में पिता की पिटाई का बेटे ने लिया बदला, दुकानदार को मारी गोली, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details