चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर नहर में युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर शव फेंका गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के देवरापुर गांव निवासी मुन्ना यादव 25 वर्षीय का शव मिला. ग्रामीण जब सुबह शौच करने के लिए निकले और खेत की तरफ देखा तो नहर में एक जवान युवक का लहू लुहान शव दिखाई दिया तो लोग चीखने चिल्लाने लगे.
तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर व बलुआ पुलिस को दी गई. इस पर सीओ सकलडीहा रघुराज, बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.