चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राज्य की दो सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेसे के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. तो वहीं, कांग्रेस ने जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है.
सीएम बोले- पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "8 तारीख को हम (भाजपा) सरकार बना रहे हैं. मेरे पास रिपोर्ट्स हैं. जनता कांग्रेस को जवाब देगी और ये (कांग्रेस) कहेंगे कि EVM खराब है'. पूर्ण बहुमत से हम सरकार बना रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने मिलकर हरियाणा के लोगों के हित में जो निर्णय लिए हैं, वो लाजवाब हैं.
एग्जिट पोल कल आए, मुझे पहले से था मालूम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. एग्जिट पोल तो कल आए हैं लेकिन मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का मन बना लिया है. कांग्रेस 2005 से 2014 तक सत्ता में थी और लोगों ने हमारी उपलब्धियों को देखा है और जब 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सत्ता में थी, तो लोगों ने इनकी विफलताएं देखीं है.