हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव के बाद गुणा-भाग शुरू, जानिए एग्जिट पोल पर दिग्गजों ने क्या कहा ? - Haryana exit poll leaders Reaction - HARYANA EXIT POLL LEADERS REACTION

एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है. हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जीत के दावे कर रहे हैं.

CM Nayab singh Saini and Bhupender Singh Hooda
सीएम नायब सिंह सैनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2024, 8:37 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राज्य की दो सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेसे के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. तो वहीं, कांग्रेस ने जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है.

सीएम बोले- पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "8 तारीख को हम (भाजपा) सरकार बना रहे हैं. मेरे पास रिपोर्ट्स हैं. जनता कांग्रेस को जवाब देगी और ये (कांग्रेस) कहेंगे कि EVM खराब है'. पूर्ण बहुमत से हम सरकार बना रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने मिलकर हरियाणा के लोगों के हित में जो निर्णय लिए हैं, वो लाजवाब हैं.

एग्जिट पोल कल आए, मुझे पहले से था मालूम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. एग्जिट पोल तो कल आए हैं लेकिन मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का मन बना लिया है. कांग्रेस 2005 से 2014 तक सत्ता में थी और लोगों ने हमारी उपलब्धियों को देखा है और जब 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सत्ता में थी, तो लोगों ने इनकी विफलताएं देखीं है.

60 अधिक सीट जीतेगी कांग्रेस: वहीं, एग्जिट पोल पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि 60 से अधिक सीटों पर हमारी जीत होगी. लोगों का बदलाव का मूड है और लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं कि कांग्रेस एक अच्छा विकल्प है. पिछले 10 सालों का भाजपा को जो शासन रहा, उससे अब विपरीत हो और लोगों की सरकार बने. हर वर्ग को लगे कि उसकी सरकार है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के महा एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी, BJP की हो रही जोरदार हार - MAHA EXIT POLL OF HARYANA

2006 में आई 66 सीटों का भी रिकॉर्ड टूटेगा :हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और उदयभान सिंह ने कहा, " सभी एग्जिट पोल पर कांग्रेस की सरकार बन रही है. 2005 में 66 सीटें आई थी, वो इस बार रिकॉर्ड टूटेगा. मेरा अनुमान है कि हम 70 सीट के आसपास जीतेंगे."

बता दें कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि सभी पार्टियों की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है. हरियाणा का अगला सीएम कौन होंगे, इस पर अटकलों का दौर जारी है. सीएम की कुर्सी पर सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. 8 अक्टूबर को ETV के लाइव पेज में देखिए सबसे सटीक और तेज चुनावी नतीजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details