झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे चमरा लिंडा, खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chamra Linda in Lohardaga. लोहरदगा लोकसभा सीट पर मुकाबला अब काफी रोचक होगा. लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले से ही चमरा लिंडा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी. हालांकि चमरा लिंडा या उनके किसी भी समर्थक ने इसे लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया था, परंतु अब चमरा लिंडा के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर उनके प्रतिनिधि द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद की जा रही है.

Chamra Linda will contest from Lohardaga Lok Sabha seat
Chamra Linda will contest from Lohardaga Lok Sabha seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 6:28 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा सीट की स्थिति बेहद रोचक होने जा रही है. जिस बात की चर्चा पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से हो रही थी, आखिरकार वह बात सच होने वाली है. लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा चुनाव लड़ेंगे. चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर नामांकन प्रपत्र खरीद लिया गया है. लोहरदगा लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होने जा रहा है.


24 अप्रैल को करेंगे नामांकन

जनता के बीच जाने से पहले विधायक चमरा लिंडा ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की है. विगत 17 अप्रैल को ही यह बैठक हुई थी. बैठक को बेहद गोपनीय रखा गया था. इसकी पुष्टि चमरा लिंडा के भंडरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि बिठु उरांव ने की है. बिठु उरांव ने कहा है कि चमरा लिंडा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है. इसको लेकर सोमवार को देवेंद्र तिर्की, शिवराम कच्छप ने नामांकन प्रपत्र भी खरीद लिया है.

ETV BHARAT GFX

उन्होंने कहा कि विगत 17 अप्रैल को रांची के विधायक चमरा लिंडा के आवास में उनके समर्थकों की बैठक हुई थी. इस बैठक में लोहरदगा लोकसभा सीट के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के उनके समर्थक मौजूद थे. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि चमरा लिंडा लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में खड़े होंगे. चुनाव को लेकर चमरा लिंडा अब जनता के बीच भी जाएंगे.

आगामी दो मई को लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के भैया गांव चौरा में एक सभा का आयोजन होगा. इस सभा में लोहरदगा लोकसभा सीट के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र से उनके समर्थक शामिल होंगे. लगभग एक लाख लोगों के इस सभा में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. चमरा लिंडा द्वारा आगामी 24 अप्रैल को नामांकन करना तय हुआ है. नामांकन के साथ ही वह चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा सीट पर चमरा लिंडा की एंट्री! भाजपा-कांग्रेस के लिए अलर्ट का सायरन - Chamra Linda contest LS elections

टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने क्या कहा, किस मुद्दे को लेकर चमरा लिंडा से करेंगे बात - LOK SABHA ELECTION 2024

चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम: सुखदेव भगत - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details