बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन, आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच - IND VS PAK

पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का जीत को लेकर हवन किया. कहा- 'पाकिस्तान को भारत निश्चित हराएगा.' जानें मैच का शेड्यूल..

IND Vs PAK
भारत-पाकिस्तान मैच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 1:30 PM IST

पटना:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है. राजधानी पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत की कामना के लिए हवन पूजन किया. यह आयोजन सरदार पटेल क्रिकेट क्लब के कोच कृष्णा पटेल की अगुवाई में हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने की सोच के साथ उन्होंने ये हवन किया है.

भारतीय टीम से जीत की उम्मीद:कोच कृष्णा पटेल ने दावा किया कि भारतीय टीम आज पाकिस्तान से निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी. उनका मानना है कि रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम, पाकिस्तान को धो डालेगी. जब उनसे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान भारत के सामने टिक नहीं सकेगा. भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा निश्चित तौर पर इस बार पाकिस्तान को शिकस्त देने का काम करेंगे.

भारत और पाकिस्तान के मैच पर सभी निगाहें (ETV Bharat)

"भारतीय टीम से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो यही सोच लेकर हम लोगों ने आज हवन पूजन किया हैं. भारत आज पाकिस्तान से निश्चित तौर पर मैच जीतेगा. रोहित शर्मा जिस तरह से लगातार चैंपियंस ट्रॉफी में रन बना रहे हैं, आज वह जमकर खेलेंगे और पाकिस्तान को धो डालेंगे."- कृष्णा पटेल, कोच

क्रिकेट अभ्यास कर रहे बच्चों मे दिखा जोश:वहीं क्रिकेट का अभ्यास कर रहे बच्चों में भी भारत की जीत को लेकर खासा खास देखा गया. बच्चों ने "भारत माता की जय" और "भारत जीतेगा" के नारे लगाए. राहुल ने कहा कि इंडिया जरूर जीतेगा. वहीं सचिन कुमार ने भारतीय टीम को मजबूत बताया और कहा कि पाकिस्तान इस बार मुकाबला नहीं कर पाएगा. शौर्य कुमार ने भी भारत की जीत पर विश्वास जताया और कहा कि रोहित शर्मा के बल्ले की धमक पाकिस्तान टीम को हराने में मदद करेगी.

क्रिकेट प्रेमियों ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उत्साह (ETV Bharat)

"हमने हवन पूजन किया है और यह कामना कि है कि भारतीय टीम आज जीत हासिल करे. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 13 मैच हार चुका है और 14वां मैच भी भारत से हारने वाला है."-युवा खिलाड़ी

दुबई में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच का आज का मुकाबला दुबई में होगा. पटना सहित देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. हालांकि पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया था, लेकिन उसके बाद यह टूर्नामेंट नहीं खेला गया था. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में आयोजित हो रही है, और क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज करेगी.

सभी की एक ही उम्मीद:पटना में हवन पूजन करने वाले क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि भारतीय टीम की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने से टीम की जीत का रास्ता साफ हो जाएगा. अब देखने वाली बात यह है कि क्या हवन पूजन का असर भारतीय टीम की जीत पर पड़ता है या नहीं.

पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला, युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को टीम इंडिया से जीत की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details