उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रणव चैंपियन के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टर्स का पैनल आज जेल प्रशासन को भेजेगा रिपोर्ट - PRANAV SINGH CHAMPION HEALTH

बीते दिन डॉक्टर्स की टीम ने प्रणव चैंपियन को हायर सेंटर रेफर किया था, लेकिन चैंपियन ने दून अस्पताल जाने से इंकार कर दिया था.

PRANAV SINGH CHAMPION HEALTH
फाइल फोटो- प्रणव सिंह चैंपियन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2025, 1:46 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 2:12 PM IST

हरिद्वार:पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत को लेकर बड़ी खबर है. जिला अस्पताल में भर्ती प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत में सुधार आया है. जानकारी के मुताबिक उनकी खूनी दस्त (Bloody diarrhea) की बीमारी में थोड़ा सुधार हुआ है. चैंपियन की देखरेख में लगे चिकित्सकों का पैनल आज उनके स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट जेल प्रशासन को भेजेगा.

डॉक्टर्स का पैनल भेजेगा चैंपियन की सेहत से जुड़ी रिपोर्ट:जिला अस्पताल हरिद्वार के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन अब स्वस्थ हैं. इसकी रिपोर्ट आज रोशनाबाद जेल प्रशासन को चिकित्सकों के पैनल की ओर से भेजी जा रही है. जिसके बाद जेल प्रशासन जो भी निर्णय लेगा, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. पीएमएस डॉ. भारद्वाज ने बताया कि पहले से अब उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है. जिसके चलते अब जेल प्रशासन को रिपोर्ट भेजने का फैसला चिकित्सकों के पैनल की ओर से लिया गया है.

अस्पताल में तैनात की गई जेल पुलिस:वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जिला अस्पताल की ओर से अभी कोई भी पत्र नहीं मिला है. जो भी निर्णय चिकित्सकों का पैनल लेगा, वहीं जेल प्रशासन को मान्य होगा. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स के साथ जेल पुलिस भी तैनात की गई है.

सोमवार को डॉक्टर्स ने किया था हायर सेंटर रेफर:बता दें सोमवार को चिकित्सकों के पैनल ने चैंपियन को यहां से रेफर करने का निर्णय लिया था. सूत्रों के मुताबिक चैंपियन अपनी जिद पर अड़े रहे और रेफर नहीं हुए. हरिद्वार जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चैंपियन को हायर सेंटर रेफर कर दिया था. माना जा रहा था कि चैंपियन आज मंगवलार 18 फरवरी को देहरादून के दून हॉस्पिटल में शिफ्ट हो सकते हैं. लेकिन चैंपियन ने दून अस्पताल जाने से इंकार कर दिया था.

डॉक्टर्स ने प्रणव चैंपियन को जांच की दी थी सलाह:हरिद्वार जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया था कि डॉक्टरों की टीम ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का चेकअप किया है. डॉक्टरों ने चैंपियन को आवश्यक जांच की सलाह दी है. जांच की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध न होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने की सलाह दी है. हालांकि, डॉक्टर भारद्वाज के मुताबिक, उस वक्त चैंपियन ने हायर सेंटर रेफर होने से इनकार कर दिया था.

15 फरवरी को बिगड़ी तबीयत:शनिवार 15 फरवरी शाम को अचानक से चैंपियन की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद चैंपियन को जेल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने देखा और जिला हॉस्पिटल हरिद्वार रेफर कर दिया. हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भी चैंपियन के टेस्ट किए. हरिद्वार जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चैंपियन को हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी. थी.

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था विवाद: दरअसल, 25 जनवरी 2025 को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट आया था. इस चुनाव के बाद सोशल मीडियो पर खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच बयानबाजी हुई थी. इस दिन यानी 25 जनवरी रात को ही खानपुर विधायक उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के महल (घर) पर पहुंचे थे, और हंगामा किया था. ये शिकायत चैंपियन की पत्नी ने पुलिस से की थी. अगले ही दिन चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.

ये भी पढ़ें-फिर चर्चाओं में 'चैंपियन', विवादों की लंबी है लिस्ट, अब सुर्खियों में बीमारी, पढ़िये पूरी खबर

ये भी पढ़ें-डॉक्टरों ने चैंपियन को दी हायर सेंटर रेफर होने की सलाह, प्रणव ने किया इनकार, जानें जांच रिपोर्ट में क्या आया

ये भी पढ़ें-कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

Last Updated : Feb 18, 2025, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details