सरायकेला: मां एक शक्ति है और हम इस शक्ति की पूजा करते हैं. नौ दिनों तक मां दुर्गा की हम पूजा अर्चना करते हैं. इसलिए माता अत्याचार, दुराचार से समाज को बिगाड़ने वाले तत्वों को संहार करती है. उक्त बाते पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आदित्यपुर के दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा.
चंपाई सोरेन की तबीयत में सुधार होने के बाद सोमवार को जामताड़ा जिले में कार्यक्रम को संबोधित किए. इसके बाद देर शाम चंपाई सोरेन सरायकेला के आदित्यपुर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. तबीयत बिगड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हालचाल लिए जाने पर चंपाई सोरेन ने कहा कि कोल्हान क्षेत्रवासियों से प्रधानमंत्री का खास लगाव है. यहीं कारण रहा कि जमशेदपुर में आयोजित जनसभा में खराब मौसम के बावजूद सड़क मार्ग से ही प्रधानमंत्री कोल्हान के लोगों के बीच पहुंचे थे.
पंडाल उद्घाटन समारोह में चंपाई सोरेन ने कहा कि दुर्गापूजा मे नौ दिनों तक उत्साह का वातारण रहता है. एस टाईप में आयोजित उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अरविंद सिंह शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे सार्वजनिक आयोजन से सामाजिकता बढ़ती है. पूजा पाठ के साथ लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और यह पर्व त्योहार हमारे सभ्यता संस्कृति के अलावा भाईचारे का भी प्रतीक है.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन का भव्य स्वागत पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अरविंद सिंह का स्वागत पूजा कमिटी के अध्यक्ष बबलू सिंह ने किया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीआईजी दीपक सिन्हा, निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह, भाजपा सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, चंचल गोस्वामी, परमेश्वर गोराई समेत काफी संख्या में पूजा कमिटी के लोग मौजूद थे.
उद्घाटन के साथ उमड़ा भक्तों की भीड़