झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्वासघात के बयान पर बोले चंपाई- घर का एक ईंट तक नहीं छुआ - Champai target Congress leader - CHAMPAI TARGET CONGRESS LEADER

Jharkhand Assembly Election. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सरायकेला में आयोजित गणेश उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे कोल्हान क्षेत्र के लोगों में गजब का उमंग देखा जा रहा है.

champai-soren-has-targeted-congress-leader-in-saraikela
कार्यक्रम में शामिल हुए चंपाई सोरेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 10:24 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:33 AM IST

सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार देर शाम सरायकेला जिले के गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित गणेश उत्सव में शामिल होने पहुंचे. यहां चंपाई ने भगवान गणेश के 18 फीट की प्रतिमा का दर्शन करते हुए क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की. इससे पूर्व पूजा कमेटी के संरक्षक सह आजसू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह ने कमेटी के साथ चंपाई सोरेन और अतिथियों का स्वागत किया.

चंपाई सोरेन का बयान (ETV BHARAT)

चंपाई सोरेन ने क्षेत्रवासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं का अपना अलग महत्व है, लेकिन सबसे पहले भगवान गणेश की आराधना के बाद ही हम किसी अन्य देवता की पूजा करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे, इसके लिए लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है.

चंपाई सोरेन को सम्मानित करते समर्थक (ETV BHARAT)

कांग्रेस पूर्व राज्यसभा सांसद पर साधा निशान

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु द्वारा चंपाई को विश्वासघाती बयान पर चंपाई सोरेन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद ने शायद मेरे मार्मिक पत्र को ठीक से नहीं पढ़ा. मैंने सारी बातों को निचोड़कर पत्र के माध्यम से राज्यवासियों को समर्पित किया था. चंपाई ने कहा कि मैंने अपने पुराने घर की एक ईंट को भी नहीं छुआ है. 18 अगस्त को जारी किए गए मार्मिक पत्र का नतीजा है कि आज जन सैलाब उनके साथ है. झारखंड सरकार द्वारा सुरक्षा पर काम किए जाने के मुद्दे पर चंपाई ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम है.

असम सरकार कर रही बेहतर काम: चंपाई

कार्यक्रम के दौरान चंपाई ने असम सरकार और हिमंता बिस्वा सरमा की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि असम सरकार बेहतर कार्य कर रही है. वहां के आदिवासियों के विकास को लेकर सरकार संकल्पित है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बुलाने पर दो दिन पूर्व चंपाई सोरेन परिवार के साथ असम गए थे. कार्यक्रम में मंत्री के पुत्र सिमल सोरेन, पूर्व प्रेस सलाहकार चंचल गोस्वामी, भाजपा नेता दया निधि उर्फ टुनटुन दुबे, राम हंसदा, भाजपा आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सहित पूजा कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले किसकी पदयात्रा? कांग्रेस की या नेता की

ये भी पढ़ें:झारखंड में विक्टिम पॉलिटिक्स, हेमंत और चंपाई आमने-सामने, किसका पलड़ा है भारी, क्या है जमीनी सच्चाई

Last Updated : Sep 10, 2024, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details