रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में गुरुवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां राज्य के लैम्प्स पैक्स के नोटिस बोर्ड पर खाद-बीज की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानों को समय पर खाद बीज के साथ अन्य कृषि सामग्रियों को उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही कृषि से जुड़ी योजनाओं को लेकर किसानों, कृषक समूहों और किसान संगठनों से संवाद स्थापित करने की भी बात कही. उन्होंने खाद बीज की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करने का आदेश देते हुए कहा कि इससे किसानों को सुलभता से इसकी जानकारी मिल सकेगी.
किसानों को जल्द से जल्द मिले ऋण माफी का लाभ: सीएम
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा कृषि ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख तक का ऋण माफ किया जाएगा. इससे पहले राज्य में 50 हजार तक का लोन माफ किया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख तक का कर दिया गया. ऐसे में जिन किसानों का कृषि ऋण बकाया है उनके एनपीए माफी के लिए बैंकों से बातचीत करे और उन्हें ऋण माफी का लाभ जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जाए.