गिरिडीह: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने भ्रष्टाचार के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. गांडेय में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि भाजपा क्या भ्रष्टाचार की बात करेगी, कितना आदमी 35-40 हजार करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग गए. भाजपा के शासनकाल में ही नीरव मोदी, ललित मोदी पैसा लेकर भागे हैं लेकिन कोई एक शब्द नहीं बोलता.
उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभा कर रहे हैं. 2 दिन पूर्व कोडरमा में भी नरेंद्र मोदी आए लेकिन 10 साल के काम का हिसाब नहीं दिया. सभा में नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी जीवनी बोलते रहे. सीएम चम्पाई ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक दर्जन पूंजीपति के लिए काम कर रही है.
फिर से गरजी कल्पना, लोगों से की समर्थन की अपील
इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया. हेमंत की गिरफ्तारी को साजिशन बताया तो कहा कि गरीब आदिवासी के बेटे द्वारा किए जा रहे विकास कार्य से भाजपा बौखला गई और हेमंत को जेल में डाल दिया. कल्पना ने कहा कि इस बार जनता का समर्थन इण्डिया गठबंधन को मिल रहा है. इस समर्थन को देखकर दिल्ली की गद्दी हिल गई है. हम दिल्ली आ रहे हैं.