उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में चमोली डीएम, बदरीनाथ हाईवे लैंडस्लाइड जोन का किया निरीक्षण, अधिकारियों के कसे पेंच - Badrinath Highway Landslide Zone - BADRINATH HIGHWAY LANDSLIDE ZONE

Badrinath Highway Landslide Zone, Kamera Landslide Zone, Chamoli DM Sandeep Tiwari जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदीनाथ हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों ने बताया कमेड़ा लैंस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट के लिए शासन से 5.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है.नंदप्रयाग में करीब आधा किलोमीटर पर डेवलप नए भूस्खलन जोन का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है.

KAMERA LANDSLIDE ZONE
एक्शन में चमोली डीएम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2024, 8:01 PM IST

चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा, चटवापीपल और नंदप्रयाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को जल्द से जल्द हाईवे सुचारू करने के साथ ही भूस्खलन क्षेत्रों पर स्थाई ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिये. जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को असुविधा न हो.

जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चटवापीपल के पास भूस्खलन क्षेत्र में तत्कालिक समाधान के लिए गेबियन वॉल लगाने के साथ यहां पर सड़क को कम से कम 6 मीटर तक चौड़ा किया जाए. भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के दोनों तरफ चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाए. सुरक्षा के लिए हाईवे पर खाई की तरफ ड्रम और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो. भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास अतिरिक्त मैनपॉवर और मशीनों की तैनाती रखी जाए. जिलाधिकारी ने डीजीएम को भूस्खलन क्षेत्रों के स्थायी समाधान के लिए तकनीक सर्वेक्षण कराने के निर्देश भी दिए हैं.

कमेड़ा में निरीक्षण के दौरान एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बताया कमेड़ा स्लाइड जोन के ट्रीटमेंट के लिए शासन से 5.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है. शीघ्र ही कमेड़ा में स्थायी ट्रीटमेंट का काम शुरू किया जाएगा. नंदप्रयाग में करीब आधा किलोमीटर पर डेवलप नए भूस्खलन जोन का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही नंदप्रयाग स्लाइड जोन के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए काम शुरू किया जाएगा. जिलाधिकारी ने नंदप्रयाग में हाईवे पर भूस्खलन से आए मलबे का भी त्वरित निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों दिये.

कमेड़ा और नंदप्रयाग में भारी भूस्खलन से हाईवे बार बार बाधित हो रहा है. चटवापीपल के पास नया भूस्खलन जोन डेवलप होने से विगत चार दिनों से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है. कार्यदायी संस्था यहां पर निरंतर काम कर रही है. हाईवे बंद होने पर जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को उचित स्थानों पर ठहराने के साथ भोजन, पेयजल और अन्य राहत सामग्री बांटी जा रही है.

पढे़ं-चमोली जिले में आफत की बारिश, उफान पर पिंडर नदी, बार बार बाधित हो रहा बदरीनाथ हाईवे - Rain In Chamoli

ABOUT THE AUTHOR

...view details