हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिसंबर में हुई छह साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पहले बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंका. जिससे सीआईयू के दरोगा को गोली लग गई. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गोली लगने से घायल दरोगा का भी उपचार चल रहा है.
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के चमगादड़ टापू पर 8 दिसंबर को एक 6 साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी की आज देर रात चमगादड़ टापू पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें पैर में गोली लगने के कारण आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ है मुठभेड़ में एक पुलिस दरोगा भी घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. घायल आरोपी और दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया हरिद्वार के रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में बस्ती के चमगादड़ टापू में दिसंबर 8 दिसंबर को ई रिक्शा चालक राजेश के 6 वर्षीय बेटे अजीत की हत्या कर दी गई थी. पुलिस और सीआईयू की टीम में आरोपी की तलाश लगातार जुटी हुई थी. बुधवार रात चमगादड़ टापू के पास आरोपी के घूमने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची. तब आरोपी ने पुलिस को देखते ही तमंचे से फायर झोंक दिया. जिसके बाद पुलिस दरोगा पवन डिमरी के हाथ में गोली लग गई. इधर से पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
सूचना मिलते ही अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घायल दरोगा और बदमाश को भी जिला अस्पताल में ले जाया गया. हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया आरोपी ने बच्चे की हत्या को अंजाम दिया था. जिसका नाम प्रदीप उर्फ दीपक है. अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी, जो भी लोग इसमें सम्मिलित होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.