राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल का जल स्तर फिर खतरे के निशान के पार, जिला प्रशासन अलर्ट - Heavy Rain in Dholpur - HEAVY RAIN IN DHOLPUR

Chambal water Danger Mark, धौलपुर से गुजर रही चंबल नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर चुकी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है.

चंबल का जल स्तर फिर खतरे के निशान के पार
चंबल का जल स्तर फिर खतरे के निशान के पार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 5:34 PM IST

चंबल का जल स्तर फिर खतरे के निशान के पार (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हुई बारिश से जिले से गुजरने वाली चंबल नदी खतरे के निशान 130.79 मीटर को पार कर गई है. खतरे के निशान से जल स्तर 21 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया है. नदी के निचले इलाकों में एडवाइजरी जारी कर हल्का पटवारी, गिरदावर आदि को पाबंद किया है. चंबल के गेज का हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है.

जिला कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल चिंताजनक स्थिति की कोई बात नहीं है, लेकिन सेल्फ डिफेंस, एसडीआरएफ, मेडिकल विभाग, खाद्य विभाग आदि को अलर्ट मोड पर रखा गया है. चंबल के गेज का प्रत्येक घंटे अपडेट लिया जा रहा है. उन्होंने बताया चंबल नदी में हाड़ौती और मध्य प्रदेश का पानी प्रवेश करता है. नदी के निचले इलाकों में बसे आबादी के लोगों को सतर्क रहने की भी नसीहत दी गई है. उन्होंने आमजन से नदी के तेज-वहाव, जलाशय, पोखर तालाबों से दूरी बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पानी से कतई खिलवाड़ नहीं करें. लोग रील और सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डालकर पानी से चले जाते हैं, जिसकी वजह से बड़े-बड़े हादसे से घटित हो जाते हैं.

पढ़ें.खतरे के निशान पर पहुंचा चंबल का जल स्तर, जिला प्रशासन अलर्ट, युवाओं ने ये अपील -

हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हुई बारिश से धौलपुर जिले से गुजर रही चंबल नदी में पानी का आना शुरू हो गया है. करीब 15 दिन पूर्व चंबल नदी खतरे के निशान को पार कर गई थी. इसके बाद जल स्तर में गिरावट आ गई थी. शनिवार फिर से चंबल नदी के जल स्तर में अचानक इजाफा हुआ है. खतरे के निशान 130.79 से जल स्तर बढ़कर 1.31 मीटर तक पहुंच गया है. नदी में पानी की आवक को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने एडवाइजरी जारी की है. धौलपुर, राजाखेड़ा, बाड़ी और सरमथुरा उपखंड में नदी के निचले इलाकों में हल्का पटवारी, गिरदावर सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details