चंबा:हिमाचल प्रदेश पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला चंबा शहर का है. जहां शीतला पुल के पास पुलिस ने एक आरोपी को 11.58 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है. पुलिस को यह सफलता गश्त के दौरान मिली है.
डीएसपी प्रोबेशनर मयंक शर्मा की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी की पहचान शौकत अली के रूप में हुई है, जो जांघी का निवासी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम शीतल पुल के पास गश्त पर थी. इस दौरान एक व्यक्ति शीतला पुल के नीचे सीढ़ियों पर बैठा हुआ था. लेकिन जब उसने पुलिस को देखा तो एकदम से खड़ा हो गया और दाहिनी जेब से एक काले रंग की पॉलीथिन की पुड़िया निकाल कर फेंक दिया और कसाकड़ा मोहल्ले की तरफ भागने लगा.
वहीं, आरोपी की हरकतों को देखते हुए पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पीछा करते हुए उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. जब पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा फेंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से 11.58 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम शौकत अली बताया, जो जांघी तहसील, जिला चंबा का ही रहने वाला है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर चंबा में मामला दर्ज लिया है.
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ताकि इस मामले में जुड़े अन्य लोगों पर कार्रवाई की जा सके. बता दें कि जिला चंबा पुलिस ने चिट्टे का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बीते 2 दिनों में 3 तस्करों को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:पंजाब से तीन पर्यटक पहुंचे खज्जियार, स्थानीय लोगों से हुई कहासुनी, सैलानियों को जमकर पीटा