देहरादून: हरिद्वार जिले में अपराध की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है. जिसने हरिद्वार पुलिस के माथे पर बल ला दिया है. अभी तक पुलिस के सामने हरिद्वार में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती थी, ऐसे में पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मेले को सकुशल संपन्न भी करा दिया. जिसे लेकर पुलिस राहत की सांस ले ही रही थी कि एकाएक अपराध की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी.
हरिद्वार जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं:उत्तराखंड में अपराध के मामले सबसे ज्यादा देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले से सामने आते हैं. अब अपराध के मामले में देहरादून से भी ज्यादा हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहे हैं. इसमें रुड़की, मंगलौर जैसे इलाके शामिल हैं. इसके अलावा हरिद्वार शहर में भी अपराध के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. जिससे स्थानीय लोग खौफ में हैं तो पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है. हालांकि, पुलिस समय-समय पर उनके खुलासे तो करती है, लेकिन एक घटना का खुलासे होते ही अपराधी दूसरी घटना को जाम दे देते हैं.
हरिद्वार में महिला के गले से छीनी चेन: दरअसल, हरिद्वार में पुलिस की नाक के नीचे चार दिनों में कई बड़ी वारदात हो गई. हाल में ही हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ही महिला की चेन छीन ली गई. स्नेचर ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया, जब वो अपना गेट खोल घर में दाखिल हो रही थी. तभी स्नेचर आया और महिला के गले से चेन छीनकर रफूचक्कर हो गया. वहीं, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती 10 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
तमंचे के बल पर दुकान में लूट:अभी कनखल थाना क्षेत्र की चेन स्नेचिंग की घटना का पुलिस खुलासा करने वाली ही थी कि कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर इलाके में ही बदमाश तमंचे के बल पर परचून की दुकान में घुस गए. जहां बदमाशों ने परचून की दुकान के मालिक की गले में पड़ी चेन उतरवा ली. साथ ही दुकान के गल्ले से नकदी आदि भी लूट ले गए. वहीं, लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें रात करीब 9 बजकर 18 मिनट पर सब कुछ लूट कर फरार हो गए.