नई दिल्लीः दिल्ली के 100 पेट्रोल पंपों पर परिवहन विभाग की ओर से आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) बेस्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. परिवहन विभाग सभी कैमरों को एक एप्लीकेशन से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. परिवहन विभाग की ओर से 6 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है. ऐसे में अब दिल्ली में किसी वाहन का पोल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टीफिकेट (पीयूसीसी) नहीं होगा तो कैमरे तीन सेकेंड में इसका पता लगा लेंगे. तीन घंटे के अंदर यदि कोई पीयूसी नहीं बनवाता है तो उसका आनलाइन चालान हो जाएगा.
परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे वाहनों के नंबर प्लेट को रीड कर महज तीन सेकेंड में पता कर लेंगे कि वाहन का वैध पीयूसीसी है या नहीं है. यदि किसी वाहन का वैध पीयूसीसी नहीं है और वह तीन तीन घंटे के भीतर प्रदूषण जांच नहीं करवाकर पीयूसीसी ले लेता है तो उसका आनलाइन चालान नहीं होगा. यदि कोई पीयूसीसी नहीं लेता है तो 10 हजार रुपये का चालान कट जाएगा.