राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू विधायक रामावतार बैरवा के प्रयास लाए रंग, परिवर्तित बजट भाषण में चाकसू विधानसभा को मिली दो नई सौगात - Altered budget speech

Budget session of the assembly, चाकसू विधायक रामावतार बैरवा की मांग पर विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने परिवर्तित बजट भाषण के दौरान चाकसू विधानसभा को नई सौगातें दी है. दीया कुमारी ने कोटखावदा में कृषि मंडी स्थापित करने की घोषणा की हैं.

CHAKSU MLA RAMAVTAR BAIRWA
परिवर्तित बजट भाषण में चाकसू विधानसभा को मिली दो नई सौगात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 7:12 AM IST

चाकसू (जयपुर).मंगलवार को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने परिवर्तित बजट भाषण के दौरान चाकसू विधानसभा को नई सौगातें दी है. कोटखावदा में नई कृषि उपज मंडी खोलने, चाकसू में पुराने नेशनल हाईवे 12 का मय डिवाइडर सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, कोटखावदा मोड़ से बाइपास व गरुड़वासी तिराहे से बाइपास तक 21 किलोमीटर निर्माण कार्य के लिए ₹38 करोड़ 52 लाख रुपए की घोषणा की हैं. इन घोषणाओं से विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण गुर्जर, चाकसू नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, कोटखावदा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए चाकसू विधायक रामावतार बैरवा के आवास पहुंचकर मिठाई खिलाकर उनका आभार जताया है.

इसे भी पढ़ें :किसानों को मुआवजा तो छात्राओं को स्कूटी सहित कई बड़ी घोषणाएं, दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल के सपने नहीं दिखाते - Budget Session 2024

गौरतलब है कि बीते दिवस को विधायक रामावतार बैरवा ने विधानसभा में कोटखावदा में उपखण्ड कार्यालय, कृषि मंडी, एडीजे कोर्ट आदि की मांग उठाई थी. जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार परिवर्तित बजट में डिप्टी सीएम और वित्तीय मंत्री दीया कुमारी ने कोटखावदा में कृषि मंडी स्थापित करने की घोषणा की हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटखावदा में कृषि मंडी खोलने की क्षेत्र के लोगों की काफी पुरानी मांग थी. तहसील मुख्यालय पर कृषि मंडी बनने से आसपास के क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए चाकसू नहीं आना पड़ेगा. जिससे चाकसू कृषि मंडी में भार में भी कमी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details