कुल्लू:सनातन धर्म में मां दुर्गा की पूजा विभिन्न रूपों में की जाती है. साल में दो बार नवरात्रि का त्योहार पूरे भारत में मां दुर्गा को समर्पित किया जाता है. नवरात्रि में माता दुर्गा की 9 दिनों तक विशेष पूजा की जाती है. इस साल 9 अप्रैल को नवरात्रि का त्योहार शुरू होगा और कलश स्थापना के साथ ही पहली पूजा शुरू की जाएगी. 9 दिनों तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा और इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष का भी शुभारंभ होगा.
9 अप्रैल से नवरात्रि का त्योहार शुरू: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाएगी और 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है. ऐसे में मान्यता है की मां दुर्गा की नवरात्रों में पूजा करने वाले भक्तों पर माता रानी की विशेष कृपा रहती है. 15 अप्रैल को महा सप्तमी है और इसी दिन रात में निशा पूजा की जाएगी. 16 अप्रैल को महाष्टमी की पूजा होगी और 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन नवरात्रों का समापन किया जाएगा.