भीलवाड़ा.किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी ने मंगलवार को प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा देश में विपक्ष राष्ट्र के विकास के लिए अपनी भूमिका सही निभाए, तो पीएम मोदी तैयार हैं. विपक्ष तो केवल मात्र नारे लगाने व तख्तियां दिखाने के लिए ही जाने जाता है.
जिला भाजपा कार्यालय में आपातकाल के 49 साल पूरे होने पर काला दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय में लगी प्रदर्शनी का राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने अवलोकन किया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद सीआर चौधरी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारे लोकतंत्र प्रहरियों को आपातकाल के समय अरेस्ट किया गया. उनका आज सम्मान हो रहा है. आपातकाल के समय 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया था. उस समय कैबिनेट को भी कॉन्फिडेंस में नहीं लिया गया. इंदिरा गांधी ने व्यक्तिगत कारण के ही आपातकाल लगाया. उस दौरान विपक्ष में बीजेपी और संघ को टारगेट किया. आपातकाल के दौरान देश में 1 लाख 40 हजार लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा था.
विपक्ष राष्ट्र के विकास के लिए अपनी भूमिका सही निभाए, तो पीएम मोदी तैयार हैं. विपक्ष मात्र नारे लगाने व तख्तियां दिखाने के लिए जाना जाएगा, तो विपक्ष का मोदी साथ नहीं देगा. जनता सांसदों को चुनते समय काफी अपेक्षा रखती है. वह अपेक्षाएं पूरी करनी चाहिए. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संघ और मोदी के बीच तल्खी के बयान पर सीआर चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह डोटासरा का मानना है कि मोदी व संघ के बीच तल्खी है. जबकि हमारा मानना नहीं है. इस प्रकार के कहीं रिश्ते कटु नहीं हैं. सही राष्ट्र के डवलप के लिए विचार, परिवार हमेशा मार्गदर्शन देता है.