पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. तहसील कैंप की पिज्जा शॉप पर महिला अपनी सहेलियों के साथ पिज्जा खा रही थी. तभी वहां खड़ा एक शख्स महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला अपनी सहेलियों के साथ पिज्जा खा रही है. उनके पास हेलमेट पहने एक शख्स खड़ा है. जो महिला का मंगलसूत्र झपटने की फिराक में है. मौके देखकर वो महिला का मंगलसूत्र झपटता है और फरार हो जाता है.
बदमाश में महिला से गले से मंगलसूत्र झपटा: बताया जा रहा है कि बदमाश दुकान में डिलीवरी बॉय बनकर आया था. मिली जानकारी के मुताबिक रजनी नाम की महिला पानीपत में अपने मायके में आई हुई थी. महिला फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही है. शनिवार की शाम महिला अपनी सहेलियों के साथ तहसील कैंप स्थित दुकान पर पिज्जा खाने आई थी. जैसे ही वो टेबल पर बैठकर पिज्जा खा रही थी. तभी हेलमेट पहनकर वहां एक बदमाश आया. जिसने वारदात को अंजाम दिया.