छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में तीन चेन स्नेचर गिरफ्तार, वाहनों पर भी करते थे हाथ साफ, बुजुर्ग महिलाओं को करते थे टारगेट - Chain snatcher arrested in Raipur - CHAIN SNATCHER ARRESTED IN RAIPUR

Chain snatcher arrested in Raipur: रायपुर में चेन स्नैचिंग करने वाले तीनों गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों बदमाश चेन स्नैचिंग के लिए बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करते थे. चेन स्नैचिंग के अलावा बाइक चोरी की वारदातों को भी ये अंजाम देते थे.

Chain snatcher arrested in Raipur
रायपुर में तीन चेन स्नेचर गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 5:40 PM IST

रायपुर: रायपुर के अलग-अलग थानों में लूट और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी चेन स्नेचिंग की पांच और वाहन चोरी की तीन घटनाओं में शामिल थे. ये सभी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. सभी के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज है.

बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था शिकार:ये चोर गिरोह भीड़-भाड़ में महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. ये खासकर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करते थे. फिलहाल एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग मामले में तीनों आरोपी जेल भी जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 और 356 के तहत कार्रवाई की है.

पकड़े गए आरोपी चेन स्नेचिंग की पांच घटना को अंजाम दिए थे. इसके साथ ही चोरी की तीन वारदात में ये शामिल थे. सीसीटीवी कैमरा और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चेन स्नेचिंग कर लूटे गए 100 ग्राम का सोना और चोरी के तीन वाहन भी बरामद किए हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. -लखन पटले, एडिशनल एसपी, शहर

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम:पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ये तीनों रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के रहने वाले हैं. योजना बनाकर चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे. तीनों रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन दो पहिया वाहन की चोरी भी किए थे. आरोपी सर्वेश दुबे और कैलाश यादव चोरी की दुपहिया वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गोबरा नवापारा से रायपुर शहर आते थे और रायपुर में आने के बाद चोरी और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वापस गोबरा नवापारा चले जाते थे. इसके साथ ही तीसरा आरोपी कृष्ण कुमार मेश्राम चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के बाद सोने को मुथूट गोल्ड फाइनेंस में गिरवी रखकर पैसा लेता था.

जांजगीर चांपा के मनका दाई मंदिर में चोरी, भगवान को भी नहीं छोड़ रहे चोर
22 साल में पहली बार जेल जाएगा अंतरराज्यीय चोर, अनोखे तरीके से पुलिस को देता था चकमा - Police Busted Interstate Thief Gang
झारखंड का चोर गिरोह रायपुर और दुर्ग में करता था मोबाइल चोरी, नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details