छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीजीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के काम की खबर - CGPSC preliminary exam

CGPSC Preliminary Exam सीजीपीएससी प्री लिम्स की परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है. www.psc.cg.gov.in की साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलेड कर लें.

CGPSC preliminary exam
सीजीपीएससी परीक्षा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 1:33 PM IST

रायपुर: सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है. 11 फरवरी रविवार को परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रदेश के 28 जिलों में 2 सत्रों में परीक्षा होगी. प्रदेश भर में 28 जिलों में लिखित परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं.

इन जिलों में होगी परीक्षा:सीजीपीएससी परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं. ये सेंटर अंबिकापुर, बैकुंठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही और मुंगेली के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार यह परीक्षा 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक जनरल स्टडी और दूसरी पाली में दोपहर 3 से 5 बजे तक एप्टीट्यूट टेस्ट की होगी. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 30 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी अभ्यर्थी को अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.

सीजीपीएससी के तहत वन विभाग में भर्ती परीक्षा का मामला बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचा
सीजीपीएससी मामले में गरमाई राजनीति, पूर्व सीएम बघेल के बयान पर चंद्राकर का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details