छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीजीपीएससी 2005 परीक्षा, 19 साल बाद परीक्षार्थियों को मिलेगी आंसरशीट - Chhattisgarh High Court - CHHATTISGARH HIGH COURT

CGPSC 2005 Exam, Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि RTI के तहत आंसरशीट लेने का अधिकार छात्रों को है. साल 2005 सीजीपीएससी परीक्षा के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये बात कही.

Chhattisgarh High Court
सीजीपीएससी 2005 परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 7:16 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 2005 की पीएससी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आंसरशीट पाने का अधिकारी माना है. पीएससी की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने यह निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश से अब 19 साल पहले हुई परीक्षा की आंसरशीट परीक्षार्थियों को मिल सकेगी.

सीजीपीएससी 2005 के परीक्षार्थियों की अपील पर 19 साल बाद फैसला: मामला साल 2005 का है. पीएससी परीक्षा देने वाले दुर्ग निवासी प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत मुख्य परीक्षा की आंसरशीट की कॉपी देने की मांग पीएससी आयोग से की थी. पीएससी के जनसूचना अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद राज्य सूचना आयोग में अपील की गई. राज्य सूचना आयोग ने साल 2015 में आंसरशीट देने का आदेश दिया. लेकिन पीएससी ने उसी साल आयोग के फैसले को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनौती दी.

सीजी कोर्ट ने कहा- छात्रों को आंसरशीट प्राप्त करने का अधिकार: इसी मामले में सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा कि आरटीआई के तहत आंसरशीट प्राप्त करने का अधिकार छात्रों को है. कोर्ट के इस आदेश के अनुसार पीएससी को 2005 की परीक्षा के वैकल्पिक विषयों, लोक प्रशासन और मानव विज्ञान के सभी सात प्रश्नपत्रों की आंसरशीट परीक्षार्थियों को देनी होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई मामलों में दिए गए फैसलों का हवाला दिया.

महादेव बेटिंग एप केस, प्रमोर्टर्स की याचिका पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई, कपिल सिब्बल ने की पैरवी - Mahadev Betting App Case
बस्तर दशहरा पर सीएम विष्णुदेव साय ने की महत्वपूर्ण बैठक, रायपुर में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस - CM Vishnudeo Sai
दो लाख राशनकार्ड हो सकते हैं निरस्त, जानिए क्यों मंडराया खतरा ? - e kyc ration card

ABOUT THE AUTHOR

...view details