छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024 - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024

12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल में रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12 वीं की परीक्षा में महासमुंद की महक अग्रवाल टॉपर बनीं हैं.12th Board Results Declared In Chhattisgarh

10th 12TH CGBSE RESULT
छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 12:45 PM IST

Updated : May 9, 2024, 1:42 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑडिटोरियम में रिजल्ट घोषित किया गया है. बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले रिजल्ट घोषित किया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर्स की घोषणा की जा रही है. छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in, results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.आईए आपको बताते हैं 12 वीं के टॉपर कौन कौन हैं.

12वीं टॉपर रैंक प्रतिशत जिला
महक अग्रवाल पहला 97.40% महासमुंद
कोपल अंबस्ट दूसरा 97% बलौदाबाजार
प्रीति तीसरा 96.80% बलौदाबाजार
आयुषी गुप्ता तीसरा 96.80% जशपुर
समीर कुमार चौथा 96.60% धमतरी
हर्षवती साहू पांचवां 96.60% बालोद
वेदांतिका शर्मा पांचवां 96.60% बिलासपुर
शुभ अग्रवाल पांचवां 96.60% कोरबा
महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित (ETV Bharat Chhattisgarh)

12 वीं में कितने परीक्षार्थी हुए पास :12वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए जिनमें से 1,13,210 छात्र और 1,45,494 छात्राएं शामिल हुईं. 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है. 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 और बालकों का प्रतिशत 76.91 है. परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है. 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

कितने परीक्षार्थी आए पूरक :22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है. कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए हैं. जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं . 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है. वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिनमें से 1,43,919 छात्र और 1,79,706 छात्राएं शामिल हुई थीं. पिछले साल परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.96% था. इस तरह इस साल परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
साल 2024 में 2,50,000 से ज्यादा छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई.

बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए नंबर जारी : छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग के लिए सीजी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800-233-4363 भी जारी किया है. इस नंबर पर 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. साथ ही मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श की भी सुविधा दी गई है. पिछले साल 10 मई को सीजी बोर्ड के रिजल्ट घोषित हुए थे. 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा था जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत था.

Last Updated : May 9, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details