रायपुर :छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं और बारहवीं छात्रों के लिए प्रदेश में दूसरी बार परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है.12वीं कक्षा की परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त के बीच होंगी.जबकि 10वीं के पेपर 24 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस बार से बोर्ड की दो बार परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं.
अब तक कितने आवेदन आएं : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से अब तक जो आंकड़े जारी किए गए हैं,उसके मुताबिक दोनों कक्षाओं के लिए 82 हजार आवेदन आए हैं.आपको बता दें कि मार्च में हुई परीक्षा के लिए दोनों कक्षाओं के मिलाकर 6 लाख आवेदन आए थे.इस बार से सीजी बोर्ड असफल हुए विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा ना लेकर दोबारा परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस परीक्षा की खास बात ये है कि इसमें असफल होने वाले और पूरक विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी में सुधार करने का मौका मिलेगा.
पहली परीक्षा में कितने छात्र हुए थे पास :आपको बता दें कि ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है कि दसवीं-बारहवीं के पूरक परीक्षाएं छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहीं हैं. दूसरी बार हो रही इस परीक्षा में फेल, पूरक के साथ जो छात्र पास हुए हैं वे भी अपनी श्रेणी सुधार सकते हैं. पहली परीक्षा में दसवीं-बारहवीं के 75 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए थे. जबकि एक लाख 32 हजार से अधिक छात्र पूरक और अनुत्तीर्ण थे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं बारहवीं की परीक्षा, दूसरी बार छात्रों को बोर्ड दे रही मौका - CGBSE EXAM DATE - CGBSE EXAM DATE
CGBSE EXAM DATE छत्तीसगढ़ बोर्ड इस बार दसवीं और बारहवीं की दूसरी बार परीक्षा आयोजित कर रहा है.इस बार बोर्ड पूरक परीक्षाओं की जगह सभी विषयों की दोबारा परीक्षा ले रहा है.जिसमें पहली बार परीक्षा में बैठे छात्रों को अपनी श्रेणी सुधार का भी मौका मिलेगा. CG BOARD 10TH 12TH EXAM 2024
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं बारहवीं की परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 6, 2024, 3:30 PM IST
कब से कब तक होगी परीक्षा :बारहवीं की परीक्षा 23 जुलाई से शुरु होगी.जो 12 अगस्त तक चलेगी.वहीं दसवीं के पेपर 24 जुलाई से शुरु होकर 8 अगस्त को खत्म होंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड अब हर साल दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. पहली परीक्षा फरवरी-मार्च और दूसरी परीक्षा जून-जुलाई में होगी.