रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में जो बच्चे पास नहीं कर पाए थे, वो इस बार बोर्ड की परीक्षा देंगे. सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in. से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स को सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए साइट पर लॉगिन करने के बाद पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सीजीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024, एक क्लिक में जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी - CGBSE BOARD SUPPLEMENTARY EXAM
सीजीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 17, 2024, 5:23 PM IST
24 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा: कार्यक्रम के अनुसार सीजी बोर्ड 10वीं की पूरक परीक्षाएं 24 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक होगी, जबकि क्लास 12 की पूरक परीक्षाएं 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 में जो स्टूडेंट्स पास नहीं हो पाए, वे अपना साल बचाने के लिए पूरक परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड ने 9 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा की थी.
जानिए कितना है पास मार्क्स:सीजीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कुल मिलाकर 33 फीसद अंक लाने होंगे. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लाना कंपलसरी होगा. बगैर ए़डमिट कार्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी.