बलरामपुर/दुर्ग/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में स्वामित्व योजना के तहत मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के कई जिलों में इस योजना के तहत लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड बांटा गया. बलरामपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में इसके तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया. पीएम मोदी ने वर्चुअली जुड़कर इस योजना का शुभारंभ किया. उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया.
बलरामपुर में हुआ खास आयोजन: बलरामपुर के ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वामित्व योनजा के तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे गए. मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम और जिले के कलेक्टर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पांच विकासखंड के कुल 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है. जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 76 अधिकार पत्र, रामानुजगंज में 184, वॉड्रफनगर में 122 ,राजपुर में155 और कुसमी में 220 अधिकार पत्र हितग्राहियों को बांटे गए हैं. इस योजना के तहत भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से भू-अधिकार का रिकॉर्ड प्रदान करने का काम किया जा रहा है.
इस योजना के माध्यम से आमजन को इसका लाभ मिलने वाला है उनके घर के जमीनों का रिकॉर्ड उसके पास रहेगा उस रिकॉर्ड के आधार पर बैंक से लोन भी ले सकते हैं. लोगों को पटवारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे- रामविचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़
दुर्ग में स्वामित्व योजना कार्ड का वितरण: दुर्ग में स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया. जिले के बीआईटी कॉलेज ग्राउंड में इस योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े थे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी जुड़े. उन्होंने लोगों को स्वामित्व कार्ड बांटे. इसके तहत लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिला. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस कार्ड से लोगों को संपत्ति के स्वामित्व का कानूनी अधिकार मिला है. जिसके तहत आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.