छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में स्वामित्व कार्ड का वितरण, पीएम मोदी समेत डिप्टी सीएम और कई मंत्री हुए शामिल - OWNERSHIP SCHEME

छत्तीसगढ़ में स्वामित्व योजना के तहत कई जिलों में कार्यक्रम हुआ. इसमें स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया.

OWNERSHIP SCHEME
छत्तीसगढ़ में स्वामित्व कार्ड का वितरण (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 7:57 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 9:01 PM IST

बलरामपुर/दुर्ग/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में स्वामित्व योजना के तहत मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के कई जिलों में इस योजना के तहत लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड बांटा गया. बलरामपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में इसके तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया. पीएम मोदी ने वर्चुअली जुड़कर इस योजना का शुभारंभ किया. उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया.

बलरामपुर में हुआ खास आयोजन: बलरामपुर के ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वामित्व योनजा के तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे गए. मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम और जिले के कलेक्टर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पांच विकासखंड के कुल 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है. जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 76 अधिकार पत्र, रामानुजगंज में 184, वॉड्रफनगर में 122 ,राजपुर में155 और कुसमी में 220 अधिकार पत्र हितग्राहियों को बांटे गए हैं. इस योजना के तहत भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से भू-अधिकार का रिकॉर्ड प्रदान करने का काम किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में स्वामित्व योजना (ETV BHARAT)

इस योजना के माध्यम से आमजन को इसका लाभ मिलने वाला है उनके घर के जमीनों का रिकॉर्ड उसके पास रहेगा उस रिकॉर्ड के आधार पर बैंक से लोन भी ले सकते हैं. लोगों को पटवारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे- रामविचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

दुर्ग में स्वामित्व योजना कार्ड का वितरण: दुर्ग में स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया. जिले के बीआईटी कॉलेज ग्राउंड में इस योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े थे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी जुड़े. उन्होंने लोगों को स्वामित्व कार्ड बांटे. इसके तहत लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिला. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस कार्ड से लोगों को संपत्ति के स्वामित्व का कानूनी अधिकार मिला है. जिसके तहत आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.

दुर्ग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ETV BHARAT)

इस योजना के लागू होने से गांव देहात के लोगों को काफी मदद मिलेगी. स्वामित्व योजना के तहत कार्ड मिलने से लोग अपनी जमीन का फायदा उठा सकेंगे. ग्रामीणों को बैंक लोन प्राप्त करने, संपत्ति का लेन-देन करने और कानूनी रूप से अपने अधिकार सिद्ध करने में कठिनाई नहीं होगी-विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

राजनांदगांव के लोगों को मिली खुशियां: राजनांदगांव में भी स्वामित्व योजना को लेकर कार्यक्रम किया गया. यहां के जिला पंचायत कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. इसमें छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए. इस योजना के तहत राजनांदगांव के कई ग्रामीण हितग्राहियों को फायदा मिला. पूरे देश में 5 वर्ष पूर्व अप्रैल 2020 में इस योजना का शुभारंभ किया गया. अब तक इस योजना से दो करोड़ से ज्यादा लोगों को मदद पहुंची है.

राजनांदगांव में मंत्री केदार कश्यप (ETV BHARAT)

स्वामित्व योजना से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है. प्रदेश में वनरक्षक भर्ती परीक्षा कराई जा रही है. इसमें कहीं भी गड़बड़ी होती है तो निश्चित तौर पर हम जांच करेंगे. कांग्रेस शासन काल की तरह नहीं है कि जो होनहार हैं, उनके खिलाफ अन्याय हो. हम होनहार लोगों के खिलाफ अन्याय नहीं होने देंगे- केदार कश्यप, वन मंत्री

इस तरह छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिला. लोगों को स्वामित्व कार्ड बांटे गए हैं. जिससे ग्रामीण और शहरी लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

स्वामित्व योजना के तहत बांटे गए संपत्ति कार्ड, पीएम मोदी ने किया हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद

पीएम नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना की करेंगे शुरुआत, बलौदाबाजार के 5841 ग्रामीणों को मिलेगा भूमि का अधिकार

स्वामित्व योजना, छत्तीसगढ़ की ग्रामीण आबादी वाले रहवासियों को मिलेगा मालिकाना हक
Last Updated : Jan 18, 2025, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details