छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित, मेयर उम्मीदवार का भी ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट - CG URBAN BODY POLLS

धमतरी नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे. उसके बाद अब पार्षद पद के उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी ने की है.

MUNICIPAL CORPORATION ELECTION
धमतरी निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2025, 9:29 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 10:06 PM IST

धमतरी: धमतरी में बीजेपी ने 40 वार्ड पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 26 जनवरी रविवार को यह लिस्ट बीजेपी की तरफ से जारी की गई है. इस बार बीजेपी ने मौजूदा पार्षदों के टिकट काट दिए हैं. कई नए चेहरों को इस लिस्ट में जगह मिली है. इस लिस्ट में कई ऐसे चेहरे हैं जो बीजेपी संगठन में काफी समय से सक्रिय हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी मुख्यालय से मुहर लगने के बाद यह लिस्ट जारी की गई है.

धमतरी नगर निगम वार्ड प्रत्याशी के नाम

  1. हटकेशर वार्ड (एस सी मुक्त सीट) से संतोष कुमार मड़ा उम्मीदवार घोषित
  2. शीतला पारा वार्ड (एस टी महिला) से किरण ध्रुव कैंडिडेट घोषित
  3. लालबगीचा वार्ड (अना महिला) से हिमानी साहू प्रत्याशी घोषित
  4. सुंदरगंज वार्ड (अना मुक्त) से नरेंद्र रोहरा को टिकट
  5. सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड (अना महिला) से भारती साहू को टिकट
  6. बठेना वार्ड (एसटी मुक्त) से श्यामलाल नेताम को टिकट
  7. औद्योगिक वार्ड (ओबीसी मुक्त) से राकेश यादव को टिकट
  8. आधारी नवागांव वार्ड (ओबीसी मुक्त) से तल्लीनपुरी गोस्वामी उम्मीदवार घोषित
  9. मकेश्वर वार्ड (अना महिला) से आशा लोधी को मिला मौका
  10. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड (ओ बी सी मुक्त) से पवन कुमार पटेल को टिकट
  11. आमापारा वार्ड (अना मुक्त) से विजय मोटवानी उम्मीदवार
  12. महंत घासीदास वार्ड (एस सी मुक्त) से हेमंत बंजारे को टिकट
  13. साल्हेवार पारा वार्ड (एस सी महिला) से बबीता चतुर्वेदी को टिकट
  14. सदर उत्तर वार्ड (अना मुक्त) से निलेश लूनिया उम्मीदवार घोषित
  15. ब्राह्मणपारा वार्ड (अना मुक्त) से कोमल सार्वा को टिकट
  16. कोष्टापारा वार्ड (अना मुक्त) से संतोष सोनकर उम्मीदवार
  17. जालमपुर वार्ड (ओ बी सी मुक्त) से संजय देवांगन को टिकट
  18. विंध्यवासिनी वार्ड (अना मुक्त) से अखिलेश सोनकर को टिकट
  19. दानीटोला वार्ड (एस सी मुक्त) से अज्जू देशलहरे को टिकट
  20. महात्मा गांधी वार्ड (ओ बी सी मुक्त) से ईश्वर लाल सोनकर उम्मीदवार
  21. महिमासागर वार्ड (अना मुक्त) से विजय साहू को टिकट
  22. रामपुर वार्ड (अना मुक्त) से विनोद पांडे प्रत्याशी
  23. गोकुलपुर वार्ड (एस टी मुक्त) से गजेंद्र कंवर प्रत्याशी
  24. सदर दक्षिण वार्ड (अना महिला ) से अनीता अग्रवाल को टिकट
  25. बांसपारा वार्ड (अना महिला ) से नम्रता माला पवार को टिकट
  26. मराठापारा वार्ड (अना मुक्त) से सतीश पवार को टिकट
  27. पोस्ट ऑफिस वार्ड (ओ बी सी महिला ) से चंद्रभागा साहू को टिकट
  28. बनियापारा वार्ड (ओ बी सी मुक्त ) से युगल किशोर यादव को टिकट
  29. मोटर स्टैंड वार्ड (अना मुक्त ) से राकेश चंदवानी को टिकट
  30. रिसाईपारा वार्ड पूर्व (अना मुक्त ) से मेघराज ठाकुर को टिकट
  31. रामसागर पारा वार्ड (ओ बी सी मुक्त ) से शैलेश रजक को टिकट
  32. नयापारा वार्ड (अना महिला ) से कल्पना ध्रुवंशी उम्मीदवार
  33. टिकरापारा वार्ड (ओ बी सी मुक्त ) से हरीशंकर शांडिल्य प्रत्याशी
  34. डॉ अम्बेडकर वार्ड (ओ बी सी मुक्त ) से कुलेश सोनी को टिकट
  35. सोरिद वार्ड (ओ बी सी महिला ) से कौशल्या देवांगन को टिकट
  36. जोधापुर वार्ड (अना मुक्त) से दीपक गजेंद्र उम्मीदवार
  37. स्वामी विवेकानंद वार्ड (ओ बी सी महिला ) से विभा चंद्राकर उम्मीदवार
  38. डाकबंगला वार्ड (अना महिला ) से रीटा बंजारे को टिकट
  39. रिसाईपारा वार्ड पश्चिम (अना मुक्त ) से सुभाष चंद्राकर को बनाया गया उम्मीदवार
  40. सुभाष नगर वार्ड (ओ बी सी महिला) से कमलेश्वरी निषाद को बनाया गया उम्मीदवार
धमतरी में पार्षद चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट (ETV BHARAT)
धमतरी में पार्षद चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट (ETV BHARAT)

धमतरी नगर निगम मेयर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार: धमतरी नगर निगम के मेयर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा की गई है. धमतरी नगर निगम के लिए जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी बनाया है. रामू रोहरा फिलहाल भाजपा के प्रदेश महामंत्री है. इस से पहले रामू प्रदेश मंत्री और धमतरी जिलाध्यक्ष भी रह चुके है. टिकट मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में रामू रोहरा को लेकर उत्साह है.

जगदीश रामू रोहरा बीजेपी के मेयर उम्मीदवार (ETV BHARAT)

धमतरी नगर निगम का इतिहास जानिए: धमतरी नगर निगम साल 2014 में बना था. इस बार नगर निगम का तीसरा चुनाव है, जिसमे मतदाता महापौर के लिए वोट डालेंगे. 2014 में भाजपा का मेयर नगर निगम धमतरी को मिला था. 2019 में कांग्रेस का महापौर बना. अब 2025 में देखना होगा किसकी सरकार बनती है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिला मौका

सूरजपुर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कौन, पूरी डिटेल यहां जानिए
बालोद गुंडरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव, बीजेपी ने प्रमोद जैन को बनाया उम्मीदवार

Last Updated : Jan 26, 2025, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details