रायपुर: 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई. यानी आज छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 24 साल पूरे हो गए. छत्तीससगढ़ राज्योत्सव पर नवा रायपुर, अटलनगर में 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. सीएम साय ने सभी शहरों और गांव में 1 नवंबर की शाम को सभी लोगों से अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव उत्सव मनाने की अपील की है.
राज्योत्सव स्थल तक बस सुविधा: राज्योत्सव स्थल तक आने जाने के लिए लोगों को बस की सुविधा मिलेगी. आम जनता को परिवहन की सुविधा रियायती दर पर मिलेगी. रोज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. बॉलीवुड सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता अपनी परफारमेंस देंगे.
- 4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शांतनु मुखर्जी (शान) का कार्यक्रम
- 5 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का कार्यक्रम
- 6 नवंबर की शाम को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता का कार्यक्रम